आयरन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन बनाने के लिए जरूरी है, जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है, तो एनीमिया हो जाता है। इसके कारण चक्कर, सांस फूलना, कमजोरी, पैरों में सूजन जैसी दिक्कतें हो जाती है। आयरन की कमी दूर करने के लिए डॉक्टर गोलियां या सिरप लिखते हैं। लेकिन कुछ मामले में सिरप या गोलियों से काम नहीं चलता है। कुछ स्थितियों में आयरन का इंजेक्शन देना पड़ता है। आइए जानते हैं इसकी जरूरत कब और किसको पड़ती है।
View this post on Instagram
एक्सपर्ट प्रिंयका सहरावत बताती हैं कि जिन लोगों को मौखिक आयरन की गोलियां या सिरप लेने पर गंभी पेट से संबंधित जैसे गैस, पेट में ऐंठन, डायरिया, कब्ज, मतली और उल्टी होने लगती है, तब इंजेक्टेबल आयरन एक बेहतर बिलकल्प हो सकता है।
दूसरी स्थिति है सीकेडी यानी क्रोनिक किडनी डिजीज । इन मरीजों में आयरन मोबलाइजेशन की दिक्कत होती है। ऐसे मरीजों को आयरन का इंजेक्शन दिया जाता है। आयरन के इंजेक्शन इन पर बेहर तरीके से काम करते हैं।
यह भी पढ़ें-इंसुलिन रेजिस्टेंस के चलते क्यों बढ़ता है मोटापा ? जानें
तीसरा है कुअवशोषण की समस्या। कुछ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्थितयों में ऐसा होता है, जहां शरीर भोजन या दवाओं से आयरन को ठीक से अवशोषत नहीं कर पाता है। ऐसी स्थितियों में मौखिक आयरन ठीक से काम नहीं करता है । अगर किसी को इंफ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज ,अल्सरेटिव कोलाइटिस, सीलिएक डिजीज होता है, तो आयरन की गोलियों से अवशोषण नहीं हो पाता है, तब इंजेक्शन ही एकमात्र प्रभावी तरीका बचता है।
यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है गर्मियों में रोज 1 आम खाने से क्या होता है?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।