herzindagi
image

क्या होता है यंग हाइपरटेंशन? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

आजकल कम उम्र के लोगों में भी हाई बीपी की शिकायत देखने को मिल रही है। इसे यंग हाइपरटेंशन के नाम से जानते हैं। आइए जानते हैं इससे कैसे बचाव किया जाए
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 16:38 IST

हाई ब्लड प्रेशर आजकल एक आम समस्या बन गई है। पहले यह बुजुर्गों की समस्या होती थी, लेकिन अब कम उम्र में भी लोग हाइपरटेंशन के शिकार हो रहे हैं। जो लोग 40 से पहले ही हाइपरटेंशन के शिकार हो रहे हैं उसे यंग हाइपरटेंशन कहा जाता है। जी हां,  जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 40 से कम उम्र में 140 /90 mmHg स्तर पर कर जाता है, तो इसे यंग हाइपरटेंशन कहा जाता है। यह गंभीर समस्या है। क्योंकि, यह भविष्य में हृदय रोग, किडनी की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकता है। आइए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका सहरावत जी से इसके कारण क्या होते हैं।

यंग हाइपरटेंशन के क्या कारण हो सकते हैं?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

  • हाइपरथाइरॉयडिज़्म: अगर आपकी थायराइड ग्रंथि जरूरत से ज्यादा एक्टिव है,तो इसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
  • अगर दिल की बीमारियां हैं,तो इससे रक्त संचार प्रभावित होता है और बीपी की समस्या हो सकती है।
  • किडनी शरीर में सोडियम और पानी का संतुलन बनाए रखती है, लेकिन अगर इसमें गड़बड़ी हो जाए, तो भी बीपी बढ़ सकता है।
  • लीवर की दिक्कत से रक्त प्रवाह पर असर पड़ता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर की संभावना बढ़ जाती है।
  • अगर कोई व्यक्ति कम उम्र में ही धूम्रपान और शराब पीने का आदी है, तो इससे धामनिया संकुचित हो जाती हैं जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
  • ज्यादा वजन वाले लोगों को भी हाई बीपी की शिकायत हो सकती है दरअसल वजन बढ़ाने से हार्ट को अधिक मेहनत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें-खराब पाचन को ठीक करने के लिए हींग को इन 4 तरीकों से डाइट में करें शामिल

कैसे करें बचाव?

young hypertention

  • कम से कम हर रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करें।
  • स्मोकिंग और अल्कोहल से दूरी बनाएं।
  • हरी सब्जियां फल, नट्स और व्होल ग्रेंस को डाइट में शामिल करें।
  • मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें जिससे स्ट्रेस कम हो और बीपी कंट्रोल में रहे।
  • अगर फैमिली हिस्ट्री रही है तो बीपी नियमित रूप से मॉनिटर करवाते रहें

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-पीसीओएस से पीड़ित हैं और कम करना चाहती हैं वजन, पिएं यह हेल्दी ड्रिंक

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।