Juvenile Arthritis: बच्चे तेजी से हो रहे हैं आर्थराइटिस के शिकार, ऐसे करें लक्षणों की पहचान

अगर आप भी सोचते हैं कि गठिया बड़े-बुजुर्गों की बीमारी हे तो ये गलतफहमी दिमाग से निकाल दें, ये अब बच्चों में भी देखने को मिल रही है। ऐसे में वक्त रहते आप भी इस बीमारी को समझें और अपने बच्चों का बचपन खराब होने से बचाएं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-13, 12:11 IST
Does juvenile arthritis ever go away

What is Juvenile Arthritis:आर्थराइटिस जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में गठिया के नाम से जानते हैं। पहले के वक्त में ये बूढ़े-बुजुर्गों की बीमारी हुआ करती थी लेकिन अब ये बच्चों में भी देखने को मिल रही है। इसे जुवेनाइल अर्थराइटिस के नाम से जाना जाता है। दुनिया भर में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये बीमारी आपके बच्चों का बचपन खराब कर सकती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में विस्तार से। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं Dr. Aashish Chaudhry, Managing Director | Senior Consultant & Head, Department of Orthopaedics & Joint Replacement

क्या है जुवेनाइल अर्थराइटिस?

 year old boy suffering from arthritis

जुवेनाइलआर्थराइटिसबच्चों में पाए जाने वाला गठिया है जिसके कारण जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या देखने को मिलती है। ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है। एक्सपर्ट कहते हैं कि ये बीमारी 16 या उससे कम कम उम्र के बच्चों में विकसित हो सकती है। इस उम्र में होने वाली ये गठिया की सबसे आम स्थिति है। इसमें इम्यून सिस्टम की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

दरअसल जो इम्यून सिस्टम होती है वो बाहरी संक्रमणों के हमलों से हमे बचाती है लेकिन कुछ मामले में ये हमारी खुद की टिशू को रोगाणु की तरह समझ कर हमला कर देती है, जिसकी वजह से ये समस्या हो जाती है। ये एक ऐसी समस्या है जो कई बार मां-बाप समझ ही नहीं पाते हैं और बीमारी बढ़ती जाती है।

जुवेनाइल आर्थराइटिस के कारण?

एक्सपर्ट कहते हैं कि जुवेनाइलआर्थराइटिसलाइफस्टाइल के कारण भी हो सकता है इसके साथ ये बीमारी पेरेंट्स से भी बच्चों को मिल सकती है यानी कि आनुवांशिक कारण भी जिम्मेदार होते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि जिनके परिवार की ऐसी कोई हिस्ट्री होती है उन्हें अपने बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूर होती है।

जुवेनाइलआर्थराइटिसके लक्षण ?

how to manage juvenile arthritis

  • जोड़ों में स्टिफनेस

  • जोड़ों में सूजन और दर्द
  • सुबह के वक्त जोड़ों में अकड़न
  • थकान
  • चिड़चिड़ापन
  • बुखार
  • वजन घटना
  • काम करने में कठिनाई
  • धुंधला दिखना
  • आंखों में लालिमा

कैसे करें जुवेनाइलआर्थराइटिससे बचाव

  • अगर फैमिली हिस्ट्री है तो हर कुछ दिनों पर बच्चे का चेकअप कराएं
  • रोजाना एक्सरसाइज
  • हेल्दी लाइफस्टाइल
  • संतुलित आहार

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP