herzindagi
What Is DEXA Scan full form

क्या होता है डेक्सा स्कैन? एक्सपर्ट से जानिए इसके बारे में सबकुछ

<span style="font-size: 10px;">डेक्सा स्कैन यानी कि डुअल-एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पियोमेट्री। ये एक खास तरह का स्कैन होता है जिससे हड्डी में कैल्शियम और अन्य तरह के खनिजों की मात्रा को मापा जाता है।</span>
Editorial
Updated:- 2023-10-11, 15:41 IST

Dexa Scan: हड्डियों से जुड़ी समस्या को जानने के लिए अक्सर डॉक्टर एक्स रे करवाने की सलाह देते हैं। समस्या ज्यादा हो तो सीटी स्कैन करवाया जाता है। आपने या आपके परिवार में किसी न किसी ने, कभी ना कभी एक्स-रे और सिटी स्कैन तो जरूर ही करवाया होगा लेकिन हम कहें कि क्या आपने डेक्सा स्कैन करवाया है तो शायद आपको यह नाम नया-नया सा लगे। डेक्सा स्कैन भी एक तरह का इमेजिंग टेस्ट है जो हड्डियों से जुड़ी दिक्कतों का पता लगाता है। चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।आकार कपूर, फाउंडर, सिटी इमेजिंग एंड क्लीनिकल लैब्स इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्या होता है डेक्सा स्कैन? (What Is DEXA Scan Used For)

bone density scan

बोन डेंसिटी टेस्ट को डेक्सा स्कैन के नाम से जानते हैं। यह एक खास तरह का एक्स-रे टेस्ट होता है जो हड्डियों की डेंसिटी को मापता है। इस टेस्ट के जरिए हड्डी में कैल्शियम और अन्य तरह के खनिजों की मात्रा को मापा जाता है। यह टेस्ट ऑस्टियोपोरोसिस का पता लगाने में डॉक्टर की मदद करता है और हड्डियों में फ्रैक्चर के जोखिम के बारे में पहले से जानकारी देता है। ये टेस्ट ये भी बताता है कि बोन डेंसिटी में सुधार हो रहा है, बिगड़ रहा है या वैसा ही बना हुआ है। मेडिकल भाषा में इसे डेंसिटोमेट्री टेस्ट भी कहा जाता है।

बता दें कि बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों के फिटनेस जानने के लिए डेक्सा स्कैन को मैंडेटरी कर दिया है। अगर इस स्कैन में हड्डियों में कोई भी समस्या नजर आती है तो खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिलेगी। 10 मिनट में होने वाला यह टेस्ट बता देता है कि खिलाड़ी खेलने के लिए शारीरिक रूप से कितना फिट है।

यह भी पढ़ें-क्या प्रेग्नेंसी में एक्स-रे करवाना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

कैसे होता है डेक्सा स्कैन? ( How Dexa Scan Is Done)

यह विडियो भी देखें

dexa xray

डेक्सा स्कैन एक बहुत ही नॉर्मल सेफ और पेनलेस टेस्ट है। यह भी बाकी अन्य X-Ray स्कैन की तरह ही होता है। हालांकि इसमें इस्तेमाल की गई X-Ray की रेडिएशनभी कम होती है। डेक्सा स्कैन कराने के लिए आपको ढीले ढाले कपड़े पहनने की जरूरत होती है और साथ यह भी सुनिश्चित करना होता है कि आप के बॉडी पार्ट या कपड़े पर किसी भी तरह का धातु नहीं लगा हो।

यह भी पढ़ें-क्‍या होता है मिड-प्रेग्‍नेंसी स्‍कैन, एक्‍सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।