herzindagi
dard ki goli jyada khane se kya hota hai

छोटी-सी तकलीफ में भी खा लेती हैं दर्द की दवा? डॉक्‍टर से जानें इसका खतरनाक असर

पेनकिलर सिरदर्द, पीरियड्स, जोड़ों या सर्जरी के दर्द में तुरंत राहत देती हैं, लेकिन क्या बार-बार या लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय और दर्द की दवा के फायदे-नुकसान।
Editorial
Updated:- 2025-09-08, 16:55 IST

पेनकिलर, आजकल सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल होने वाली दवाइयों में से हैं। सिरदर्द, पीरियड्स का दर्द जोड़ों का दर्द या सर्जरी के बाद का दर्द, ये सभी तरह के दर्द में तुरंत आराम पाने के लिए ज्‍यादातर महिलाएं पेनकिलर का सहारा लेती हैं। ये सचमच दर्द को कुछ ही मिनटों में कम कर सकती हैं और इसी वजह से इनका इस्‍तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है।
सवाल यह है कि क्या पेनकिलर का बार-बार या लंबे समय तक इस्तेमाल करना सुरक्षित है? इसके बारे में हमें स्‍टेरिस हेल्‍थकेयर के डायरेक्‍टर और सीईओ जीवन कसारा बता रहे हैं, लेकिन सबसे पहले यह जान लेते हैं कि पेनकिलर लेना क्‍यों जरूरी है?

पेनकिलर क्यों जरूरी हैं?

दर्द को कंट्रोल करना हमारी सेहत के लिए जरूरी होता है। कम समय के लिए पेनकिलर लेने से हम अपने रोजमर्रा के काम फिर से कर पाते हैं और जिंदगी आसान हो जाती है। अर्थराइटिस जैसी बीमारियों या सर्जरी के बाद, इन दवाओं की जरूरत अक्सर पड़ती है। अगर इन्हें सही मात्रा और सही समय तक लिया जाए, तो ये सुरक्षित और असरदार होती हैं।

why you should avoid taking painkillers too often

ज्यादा दर्द की दवा लेने से क्या होता है?

जब हम डॉक्टर की सलाह के बिना या बताई गई मात्रा से ज्‍यादा पेनकिलर लेते हैं, तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

लिवर और किडनी पर असर

  • लगातार दवाएं लेने से लिवर और किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है। इन दवाओं से किडनी के सेल्स को नुकसान होता है, जिससे धीरे-धीरे किडनी के फंक्शन कमजोर होने लगते हैं।

पेट की समस्याएं

  • पेनकिलर ज्‍यादा समय तक लेने से पेट में एसिडिटी, अल्सर या खून बहने की समस्या हो सकती है।

आदत लगना

  • कुछ लोग हल्के दर्द के लिए भी इन दवाओं पर निर्भर हो जाते हैं, जिससे यह एक बुरी आदत बन जाती है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: कैसे पता करें आपकी किडनी सही तरह से कर रही है काम?

बीमारी को छुपाना

  • इन दवाओं को रेगुलर लेने से शरीर में छिपी हुई गंभीर बीमारियां सामने नहीं आ पातीं, जिनका इलाज कराना बहुत जरूरी होता है।

Is it bad to take painkillers every day

दर्द की गोली कैसे लेनी चाहिए?

दवा कंपनियां अपनी दवाइयां सुरक्षित और असरदार बनाती हैं, लेकिन इनका सही इस्तेमाल करना हमारी खुद की जिम्मेदारी है। नीचे दी गई बातों का हमेशा ध्यान रखें।

  • पेनकिलर खाने को आदत न बनाएं, जब दर्द हो, तब ही दवा लें।
  • दवा की पैकेजिंग पर लिखी मात्रा और निर्देशों का हमेशा पालन करें।
  • डॉक्टर से पूछे बिना किसी और दवा या अल्‍कोहल के साथ पेनकिलर न लें।
  • अगर आपका दर्द लंबे समय तक ठीक न हो, तो खुद से इलाज करने के बजाय डॉक्टर से मिलें और दर्द का असली कारण पता करें।
  • कभी भी पुरानी या एक्सपायर्ड दवाएं इस्तेमाल न करें।

इसे जरूर पढ़ें: पेनकिलर ज्यादा लेने से शरीर में क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं?

पेनकिलर आधुनिक चिकित्‍सा का जरूरी हिस्‍सा है, जो लाखों लोगों की मदद करती है। इनका सही इस्तेमाल करके ही हम इनके फायदों को सुरक्षित तरीके से पा सकते हैं। इन्हें जरूरत से ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से बचें, क्‍योंकि इससे कई नुकसान हो सकते हैं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।