ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध और तर्पण करना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य माना गया है। यह हमारे पूर्वजों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक तरीका है। यह माना जाता है कि जब हम इस कर्म को करते हैं तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वे संतुष्ट होते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर किसी कारण से हम पितरों की पूजा नहीं करते हैं या उनका श्राद्ध एवं तर्पण नहीं करते हैं तो क्या इससे नाराज होकर वे हमें परेशान करने लगते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
अगर पितरों का श्राद्ध और तर्पण न किया जाए तो ज्योतिषीय और धार्मिक दोनों दृष्टियों से इसके कई नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों की आत्माएं प्यासी और भूखी रह जाती हैं जिससे वे असंतुष्ट हो जाती हैं।
उनकी यह असंतुष्टि पितृ दोष के रूप में प्रकट होती है। ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में यह दोष कई प्रकार की समस्याओं का कारण बन सकता है, जैसे कि विवाह में देरी, संतान प्राप्ति में बाधा, धन की हानि, व्यापार में नुकसान और परिवार में लगातार कलह।
यह भी पढ़ें: पितरों के लिए श्राद्ध या तर्पण के दौरान क्यों नहीं होता है सफेद तिल का प्रयोग?
यह माना जाता है कि जब पितृ असंतुष्ट होते हैं तो वे अपने वंशजों को विभिन्न प्रकार से परेशान करने लगते हैं। ये परेशानियां कभी प्रत्यक्ष रूप में नजर आने लगती हैं तो कभी अप्रत्यक्ष तौर पर दिखाई नहीं देती, लेकिन जल्दी-जल्दी महसूस होने लग जाती हैं।
कई बार यह परेशानी प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं देती, बल्कि जीवन में बाधाओं और परेशानियों के रूप में सामने आती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि आपके पितृ आपको जानबूझकर परेशान करें, बल्कि यह उनकी असंतुष्टि का परिणाम हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: काल सर्प और पितृ दोष में क्या अंतर है? ज्यादातर लोग कर बैठते हैं ये गलती
इसलिए, पितरों को शांत और संतुष्ट रखने के लिए श्राद्ध और तर्पण जैसे कर्म बहुत आवश्यक माने जाते हैं। इन्हें करने से न केवल पितरों की आत्मा को शांति मिलती है बल्कि वंशजों के जीवन से भी कई तरह की बाधाएं दूर होती हैं और सुख-शांति बनी रहती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।