herzindagi
Cardiovascular diseases due to hypertension

हाई बीपी के कारण कौन-कौन से रोग हो सकते हैं?

हाई बीपी की समस्या बेहद आम है लेकिन इसे कंट्रोल न किया जाए तो आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-26, 15:33 IST

हाई ब्लड प्रेशर यानी कि हाइपरटेंशन बेहद आम सी स्वास्थ्य समस्या है। हाई बीपी होने पर अक्सर चक्कर, उल्टी आंखों के सामने धुंधलापन जैसे लक्षण नजर आते हैं । अगर इसे कंट्रोल न किया जाए तो यह साइलेंट किलर भी बन जाता है। इसके कारण आपको और भी कई तरह की बीमारियां हो सकती है। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Dr. Subhendu Mohanty, Senior Cardiologist , Sharda Hospital इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

हाई बीपी के कारण कौन-कौन से रोग हो सकते हैं?

kidney fail

  • हाई ब्लड प्रेशर से दिल की रक्त वाहिकाओं में प्लाक जम सकता है, जिससे खून का प्रवाह रुक सकता है और दिल का दौरा यानी कि हार्ट अटैक हो सकता है।
  • हाई ब्लड प्रेशर का प्रभाव किडनी पर भी पड़ सकता है। हाइपरटेंशन से किडनी और उसके आसपास की रक्त वाहिकाओं को नुकसान हो सकता है, जिससे किडनी की कचरा छानने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। लंबे समय तक ऐसे नुकसान होने पर क्रॉनिक किडनी डिजीज या किडनी फेलियर हो सकता है, जिसके कारण डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ सकती है। 

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?

vision loss due to bp

  • हाई ब्लड प्रेशर आंखों की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे दृष्टि प्रभावित हो सकती है। लंबे समय तक हाइपरटेंशन रहने पर रेटिनोपैथी और ऑप्टिक न्यूरोपैथी जैसी स्थितियां विकसित हो सकती है।
  • हाई ब्लड प्रेशर के कारण मस्तिष्क में क्षति हो सकती है, मस्तिष्क को खून की आपूर्ति में कमी आ सकती है जिससे स्ट्रोक, डिमेंशिया और मानसिक कमजोरी हो सकती है।
  • हाई ब्लड प्रेशर से पीएडी (पेरिफेरल आर्टरी डिजीज) हो सकता है, जो एक ऐसी स्थिति है जिसमें धमनियां संकरी हो जाती हैं और पैरों सहित अंगों में ब्लड फ्लो कम हो जाता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-चॉकलेट सिस्ट क्या है? जानें इसके लक्षण और कारण

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।