चलते फिरते बैलेंस गड़बड़ा जाता है? इन विटामिन्स की हो सकती है कमी

क्या चलते फिरते आपका भी बैलेंस खो जाता है। कदम लड़खड़ा जाती है? आपके शरीर में विटामिन ई और बी12 की कमी हो सकती है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-17, 15:37 IST
image

शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए हमें कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इनमें कई तरह की विटामिन और मिनरल शामिल होते हैं। आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम ए , बी, सी, डी वगैरह वगैरह। इनमें से किसी एक भी चीज की भारी कमी हो जाए तो शरीर ठीक प्रकार से रेस्पॉन्ड नहीं करता है।

कई बार आपने गौर किया होगा कि आप चलते फिरते संतुलन खो देते हैं। कदम लड़खड़ा जाती है। बढ़ती उम्र में ऐसा होना नॉर्मल है लेकिन आजकल युवा भी इसका सामना कर रहे हैं, इसके पीछे 2 विटामिन की कमी जिम्मेदार होती है। आइए जानते हैं इस बारे में Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist, MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) जी से।

चलते फिरते बैलेंस गड़बड़ाने के कारण

एक्सपर्ट बताती है कि शरीर में अगर विटामिन b12 और विटामिन ई की कमी हो जाए तो संतुलन खराब होने लगता है। आपको बता दें कि विटामिन b12 जिसे कोबालामिन के नाम से भी जाना जाता है, आपकी नसों के लिए बेहद जरूरी है। शरीर में इसकी कमी हो जाए तो तंत्रिका तंत्र ठीक से काम नहीं करता है। वही शरीर में विटामिन ई की कमी भी इसके लिए जिम्मेदार होती है। विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जो तंत्रिका तंत्र के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है। इसकी कमी से भी तांत्रिक समस्याएं हो सकती है जिसके कारण चलने में कठिनाई, संतुलन में कमी, मांसपेशियों की कमजोरी देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें-विटामिन बी-12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये खतरनाक संकेत

कैसे दूर करें विटामिन बी 12 और विटामिन ई की कमी

sign-of-vitamin-b-12-deficiency

एक्सपर्ट बताती हैं कि इसके लिए आपको डाइट में नट्स में जैसे काजू, बादाम, अखरोट शामिल करें, इसके अलावा सीड्स जैसे कद्दू के बीज, अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज शामिल करें, ग्रीन लीफी वेजिटेबल्स, अंडा, डेयरी प्रोडक्ट जैसे दही, योगर्ट, मछली मटर वगैरह खाने से उनकी कमी को पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-बच्चों में विटामिन बी12 की कमी सेहत पर क्या असर डालती है?


अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP