herzindagi
How do I stop pigmentation on my neck

गर्दन के कालेपन को न समझें मामूली, हो सकती हैं ये समस्याएं

क्या अपकी भी गर्दन काली नजर आती है? लाख उपाय के बाद भी गर्दन का रंग साफ नहीं होता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि ये बीमारियों का संकेत हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 15:15 IST

त्वचा को साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए हम ना जाने क्या-क्या नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन अक्सर गर्दन के आसपास की त्वचा का रंग गहरा या काला हो जाता है। इसे हटाने के लिए हम लाख उपाय करते हैं लेकिन कालापन है कि हटने का नाम नहीं लेता। हम इसे मामूली त्वचा की समस्या समझते हैं। लेकिन यह कालापन इसलिए नहीं हटता है क्योंकि हम इसका असली कारण ही नहीं जानते  हैं। दरअसल हमारे शरीर के अंदर कोई बीमारी या कुछ गड़बड़ी होती है तभी गर्दन की डार्कनेस कम नहीं होती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में विस्तार से। हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका जायसवाल इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

गर्दन का रंग काला क्यों हो जाता है? (what causes dark and pigmented neck)

Does dark neck mean diabetes

  • गर्दन का रंग काला पड़ना डायबिटीज  का एक बहुत बड़ा संकेत है,जब हमारे खून में इंसुलिन की मात्रा बढ़ जाती है, तब इस वजह से गर्दन का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में आपको तुरंत अपना ब्लड शुगर टेस्ट कराना चाहिए।
  • जिन महिलाओं को पीसीओडी होता है उनकी भी गर्दन काली हो जाती है। पीसीओडी में इंसुलिन प्रतिरोध यानी की इंसुलिन रेजिस्टेंस सिंड्रोम का खतरा ज्यादा रहता है। इस कारण भी गले के पास ब्लैक पैचेज नजर आते हैं। 

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

high angle diabetic woman checking her glucose level

  • थायराइड की समस्या में भी गर्दन काली हो जाती है। थायराइड ग्रंथि सही से हार्मोन का प्रोडक्शन नहीं कर पाती है, इस वजह से अकन्थोसिस निगरिकन्स की स्थिति पैदा होती है।
  • अगर आप ओवरवेट होते हैं तब भी गर्दन के पास कई परतें आ जाती हैं और फिर स्किन पिगमेंटेशन होने लगता है। इसके कारण गर्दन की स्किन काली पड़ने लगती है। ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज करने के बजाए वेट लॉस पर फोकस करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-आपके ये Healthy फूड्स पेट की बजाते हैं बैंड, खराब हो सकता है डाइजेशन

 अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 क्

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।