पेट में गैस बनने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार गैस इतनी ज्यादा हो जाती है कि इसका असर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी महसूस होने लगता है। जी हां, जरूरत से ज्यादा गैस बनने से कमर और जोड़ों में ही नहीं, बल्कि सिर में ही तेज दर्द होने लगता है। कई बार तो ऐसा महसूस होता है कि मानो दिमाग में गैस चढ़ गई है। क्या आपको भी कभी ऐसा ही महसूस हुआ है और आप इस बारे में विस्तार से जानना चाहती हैं कि आखिर यह क्या है और इसके लक्षण क्या होते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
हेल्दी ह्यूमन क्लीनिक के डायरेक्टर, डॉक्टर रविंद्र पाल सिंह (MS), इस विषय पर बेहद महत्वपूर्ण और सटीक जानकारी दे रहे हैं। उनका कहना है, "दिमाग में गैस चढ़ना" एक आम बोलचाल का शब्द है, जिसे लोग अक्सर पेट की गैस से होने वाले सिरदर्द या सिर के भारीपन के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, मेडिकल भाषा में ऐसा कुछ नहीं होता है कि गैस सीधे आपके दिमाग में चली जाए। डॉक्टर सिंह ने बहुत ही जरूरी जानकारी दी है कि यह असल में 'गट-ब्रेन एक्सिस' से जुड़ा एक जटिल मामला है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि कई बार आंतों में होने वाली उत्तेजना या गड़बड़ी के कारण दिमाग की नसों में भी वैसी ही प्रतिक्रिया या उत्तेजना पैदा हो सकती है। आइए, इस पूरी बात को और गहराई से समझते हैं।
'गट-ब्रेन एक्सिस' एक बेहद जटिल और दो-तरफा कम्युनिकेशन प्रोसेस है, जो डाइजेस्टिव सिस्टम और ब्रेन को आपस में जोड़ती है। यह सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक तथ्य है कि पेट और आंतों की सेहत का सीधा और गहरा असर ब्रेन पर पड़ता है, ठीक उसी तरह जैसे ब्रेन की स्थिति का असर डाइजेशन पर पड़ता है। यह अद्भुत कनेक्शन कई माध्यमों से बनता है, जिनमें प्रमुख रूप से नसें (जैसे वेगस नर्व), विभिन्न हार्मोन्स और न्यूरोट्रांसमीटर शामिल हैं।
इसे जरूर पढ़ें: फंसी हुई गैस को निकलाने के लिए करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा आराम
जब डॉक्टर कहते हैं कि आंतों में उत्तेजना होने से ब्रेन की नसों में भी उत्तेजना पैदा हो सकती है, तब इसका मतलब यह है-
डॉक्टर बताते हैं कि ऐसे लक्षण आमतौर पर उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलते हैं, जिनकी आंतें हाइपरसेंसिटिव होती हैं, यानी उनकी आंतों की नसें ज्यादा उत्तेजित होती हैं और जिनका गट-ब्रेन एक्सिस ओवरड्राइव में चला जाता है या हाइपरएक्टिव हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: पेट में बनने वाली गैस बन गई है आपके डाइजेशन की दुश्मन? तो इन 4 मसालों से कर लीजिए दोस्ती, पाचन हो जाएगा मजबूत
"दिमाग में गैस चढ़ना" वास्तव में डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी समस्याओं के कारण दिमाग में होने वाली प्रतिक्रिया है। यह दिखाता है कि शरीर के विभिन्न अंग आपस में कैसे जुड़े हुए हैं। यदि आपको अक्सर ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, तो आपको अपने डाइजेस्टिव सिस्टम पर ध्यान देना होगा और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेनी होगी।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।