गठिया जैसे हम अर्थराइटिस के नाम से भी जानते हैं यह जोड़ों से संबंधित एक गंभीर समस्या है । इसमें सबसे आम रूमेटाइड अर्थराइटिस होता है। यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें शरीर की एंटीबॉडीज अपने ही जॉइंट पर अटैक करती है, गठिया का दर्द बहुत ही पीड़ादायक को होता है। वहीं इससे आपकी जीवन को गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। वक्त रहते इसकी पहचान कर ली जाए तो इसका बेहतर इलाज संभव है। गठिया की शुरुआती संकेतों को समझना बेहद जरूरी है क्योंकि यह बीमारी धीरे-धीरे जॉइंट को प्रभावित करती है। डॉ प्रियंका सहरावत न्यूरोलॉजिस्ट और सब की सेहत हेल्थ कैंपेन की फाउंडर (MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) Founder of “SabkiSehat health campaign”) बताती है की गठिया की शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना गंभीर परिणाम दे सकता है।चलिए जानते हैं गठिया के शुरुआती संकेतों के बारे में।
गठिया के शुरुआती संकेत
अगर आप सुबह उठते हैं और आपको अपनी कमर, उंगलियों या अन्य जोड़ों में अकड़न महसूस होती है तो यह गठिया का संकेत हो सकता है और यह समस्या समय के साथ बढ़ सकती है।
गठिया की शुरुआत में व्यक्ति को बहुत ज्यादा थकान कमजोरी महसूस हो सकती है। बिना काम किए भी शरीर थका-थका महसूस कर सकता है।
यह भी पढ़ें-सर्दियों में बढ़ जाता है कोल्ड डायरिया का खतरा, जानें क्या होती है यह बीमारी
View this post on Instagram
अर्थराइटिस के मरीजों में भूख की कमी और वजन कम होना आम बात है। अगर आपको लंबे वक्त से भूख कम लग रही है और वजन भी बढ़ रहा है तो इसे अनदेखा न करें।
गठिया की शुरुआती लक्षणों में लोग ग्रेड बुखार और रात के समय पसीना आना भी शामिल है। यह संकेत देता है कि आपको के शरीर में इन्फ्लेमेशन हो रहा है और आपका इम्यून सिस्टम शरीर पर हमला कर रहा है।
यह भी पढ़ें-भीड़ भाड़ में जाते ही बिगड़ने लगती है तबियत? हो सकती है यह दिक्कत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों