why vitamin k deficiency cause extra bleeding

जरा सी चोट पर भी बहने लगता है खून? कहीं शरीर में यह गड़बड़ी तो नहीं

क्या थोड़ा बहुत भी चोट लगने पर खून बहने लगता है? घाव भरने में भी वक्त लगता है। कहीं आपके शरीर में इस चीज की कमी तो नहीं
Editorial
Updated:- 2024-02-02, 18:54 IST

शरीर को सुचारू रूप से काम करने के लिए खून की जरूरत होती है। रक्त हमारे शरीर में हमेशा दौड़ता रहता है। ऐसे में जब स्किन पर कहीं भी खरोच लगती है या कट फट जाता है तो खून बहाना लाजमी है। लेकिन ऐसा तब होता है जब व्यक्ति बुरी तरीके से चोटिल होता है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें जरा सी चोट लगने पर खून बहने लगता है और खून रुकने का नाम नहीं लेता है। दरअसल यह शरीर में एक तरह की गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

जरा सी चोट पर क्यों बहता है खून (Does vitamin K help stop bleeding)

vitamin food infographic

एक्सपर्ट के मुताबिक जब शरीर में विटामिन के की कमी हो जाती है तो यह समस्या देखने को मिलती है। विटामिन के रक्त को थक्के बनने में मदद करता है। विटामिन के प्रोथॉम्बिन नाम के प्रोटीन को बनाने में मदद करता है जो ब्लड क्लॉटिंग में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह घाव भरने में भी मदद करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर चोट लगने पर अधिक रक्तस्राव होने लगे और खून का थक्का न बने तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसके अलावा भी यह विटामिन और भी मामले में शरीर को फायदे पहुंचना है जैसे यह हड्डियों और दिल को भी स्वस्थ रखता है। आइए जानते हैं विटामिन के की कमी के क्या लक्षण होते हैं।

यह भी पढ़ें-वीगन डाइट या कीटो डाइट, दोनों में से क्या है बेहतर

विटामिन के की कमी होने पर क्या लक्षण दिखते हैं।

vitamin k gold shining pill capsule icon vitamin complex with chemical formula shine gold sparkles medical pharmaceutical ads vector illustration

  • बिना किसी चोट के या कम चोट लगने पर अत्यधिक खून बहना
  • चोट लगने पर रक्तस्राव बंद होने में देरी होना
  • घाव का जल्दी ना भरना
  • दांतों या मसूड़ों से अक्सर खून आना (दांतों के दर्द कैसे दूर करें)
  • मल का त्याग करते वक्त भी खून आना
  • नाक से बार-बार खून आना
  • मासिक धर्म में अधिक ब्लीडिंग होना

यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।