herzindagi
vitamin deficiency causes sore skin

इस विटामिन की कमी से मुंह और जीभ में निकल आता है बार-बार छाला

क्या आपको भी हर कुछ दिनों पर मुंह और जीभ में छाला निकल आता है। अगर हां तो आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-03-14, 16:25 IST

Vitamin B12 deficiency: सेहतमंद रहने के लिए शरीर को जरूरी पोषक तत्वों की जरूरत होती है। कई ऐसे विटामिन और मिनरल्स है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जैसे ही शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी होती है हम बीमार पड़ने लगते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों को बार बार मुंह और जीभ में छाला निकल आता है। दरअसल यह समस्या शरीर में विटामिन बी 12 की कमी से होती है। इसके अलावा भी और भी कई फैक्टर इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्यों मुंह और जीभ में निकल आता है बार-बार छाला? (What vitamin deficiency causes sore)

Vitamin B deficiency

मुंह में छाला होना बहुत ही आम समस्या है लेकिन यह काफी दर्दनाक होता है। इसके कारण मुंह में दर्द और ब्लीडिंग की समस्या होती है। कई बार तो यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि खाना पीना भी मुश्किल हो जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. शाकिर रहमान के मुताबिक शरीर में विटामिन बी 12 की कमी के कारण मुंह में छाले होते हैं। दरअसल विटामिन बी 13 शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाले लाल रक्त कोशिकाओं के प्रोडक्शन के लिए जरूरी होता है। इसकी कमी होने पर रेड ब्लड सेल्स के निर्माण पर असर पड़ता है जिसकी वजह से मुंह में छाले हो जाते हैं। जो लोग शाकाहारी होते हैं उनमें इस विटामिन की कमी हो जाती है। ऐसे लोगों को एनीमिया की शिकायत बनी रहती है।

विटामिन बी 12 की कमी होने पर दिखते हैं ये लक्षण (Can B12 deficiency cause mouth sores)

  • हड्डियों का कमजोर होना
  • मुंह और जीभ में छाले होना
  • अपच की दिक्कत होना
  • सिर में हर वक्त दर्द रहना
  • दृष्टि पर प्रभाव पड़ना
  • मुंह और जीभ में दर्द और सूजन
  • हर वक्त थकावट रहना

यह भी पढ़ें-इन पांच वजहों से हो सकती है शुगर फूड क्रेविंग्स

कैसे करें विटामिन बी 12 की कमी पूरी (Vitamin B12 deficiency)

Vitamin B

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-वीगन डाइट या कीटो डाइट, दोनों में से क्या है बेहतर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit- Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।