
विटामिन डी को 'सनशाइन विटामिन' भी कहा जाता है। यह हड्डियों और मसल हेल्थ के लिए अहम माना जाता है। एक नई स्टडी में इससे बच्चों को होने वाले हेल्थ बेनिफिट सामने आए हैं। यह विटामिन सही पोषण नहीं मिल पाने के कारण कमजोर दिखने वाले बच्चों के लिए एक तरह से रामबाण है। ऐसे बच्चों को विटामिन डी देने से उनकी ओवरऑल हेल्थ में सुधार आता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब और क्वीनमेरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की एक जॉइंट स्टडी में कहा गया, विटामिन डी का हाईडोज लेने से बच्चे का वजन बढ़ाने में मदद मिलती है, उनकी भाषा का विकास होता है और मोटर स्किल्स भी विकसित होती हैं। यह रिसर्च अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित हुई है। पिछले साल क्वीनमेरी रिसर्चर्स के एक अध्ययन में पाया गया कि विटामिन डी फ्लू से भी बचाता है और नई रिसर्च में इसके और ज्यादा फायदे गिनाए गए हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं को समय से पहले क्यों होने लगता है लेबर पेन? जानिए

विटामिन डी फैट में घुल जाने वाले विटामिन के समूह में आता है। यह शरीर में कैल्शियम और फॉस्फेट को एब्जॉर्ब करने की क्षमता को बढ़ाता है। सूरज की रोशनी में शरीर कोलेस्ट्राल से विटामिन डी का निर्माण भी करता है। इसलिये इसे अक्सर सनशाइन विटामिन कहते हैं। विटामिन डी पर्याप्त मात्रा में लेने से बच्चों के साथ-साथ आपको भी अपने दैनिक कार्यों के लिए जरूरी ऊर्जा मिलती है। एक्सपर्टस के अनुसार पर्याप्त धूप के साथ प्रतिदिन 400 आईयू (10 ग्राम ) विटामिन डी लेने से आपकी सेहत बनी रहती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।