herzindagi
image

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे हैं बुखार और खांसी के मामले, लोगों को सांस लेने में हो रही है मुश्किल; नॉर्मल फ्लू से लेकर इन्फ्लूएंजा के H3N2 स्ट्रेन से जानें कैसे करें बचाव

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों काफी लोग खांसी, बुखार और जुकाम से परेशान हैं। नॉर्मल फ्लू से लेकर इन्फ्लूएंजा के H3N2 स्ट्रेन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, चलिए डॉक्टर से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 21:35 IST

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायरल फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है। इस हालिया सर्वे के मुताबिक, इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लगभग 69 प्रतिशत घरों के कम से कम एक सदस्य में बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, नाक बहना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर लोगों में ये लक्षण 7-10 दिन तक रहते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है और इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए, चलिए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी Dr. Shrey Srivastav, Senior Consultant-General Physician, Sharda Hospital,Greater Noida दे रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहा है वायरल फ्लू का प्रकोप

cold cough remedy

  • इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में लोगों में वायरल फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर, बच्चे, बुजुर्ग, पहले से किसी बीमारी से परेशान और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इससे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि मौसम में बदलावों के कारण कई वायरस एक्टिव होते हैं और ये वायरस कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले लेते हैं।
  • मौसमी फ्लू पैदा करने वाला यह वायरस इन्फ्लूएंजा ए का H3N2 टाइप वायरस है। आमतौर पर यह दवाइयों और सही देखभाल से कुछ दिनों में ठीक हो जाता है लेकिन, कई मामलों में इसके लक्षण गंभीर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गले की खराश और सीने के बलगम को कम करने में रामबाण है अदरक, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

वायरल फ्लू से बचने के लिए अपनाएं ये सावधानियां

hand washing tips

  • हाथों को बार-बार धोएं। खासतौर पर बाहर से आने के बाद और खाना खाने से पहले हाथ धोना बिल्कुल न भूलें।
  • खांसी और सर्दी से ग्रसित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें और मास्क पहनें।
  • इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए फल, हरी सब्जियां और प्रोटीन से भरपूर आहार लें। ज्यादा पानी और हर्बल ड्रिंक्स पिएं।
  • ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बचने की कोशिश करें।
  • शरीर को पूरी तरह से आराम दें ताकि इम्यूनिटी मजबूत हो सके।

यह विडियो भी देखें

वायरल फ्लू का उपचार क्या है?

वायरल फ्लू का कोई विशेष एंटीबायोटिक उपचार नहीं है, क्योंकि यह एक वायरस के कारण होता है। बुखार और अन्य लक्षणों को कंट्रोल में रखने के लिए डॉक्टर लक्षणों के आधार पर दवाइयां दे सकते हैं। हलके लक्षणों में आराम और तरल पदार्थों का सेवन बहुत जरूरी है। अगर आपके लक्षण 1-2 दिन में ठीक न हो या गंभीर होने लगे, तो ओवर-द-काउंटर मेडिसिन न लें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

 

यह भी पढ़ें- रसोई में रखी इस 10 रुपये की चीज से दूर हो सकता है सिरदर्द, महंगी पेनकिलर्स की नहीं पड़ेगी जरूरत

 

एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दी-जुकाम और बुखार को हल्के में न लें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।