कॉटन कैंडी खाने से हो सकती हैं ये समस्याएं

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-06, 17:13 IST

क्या आप भी कॉटन कैंडी खाने के शौकीन हैं? अगर हां तो आज से ही इससे दूरी बना लीजिए क्योंकि यह कैंडी की शक्ल में मीठा जहर है जो आपकी सेहत को बर्बाद कर सकता है।

cotton candy side effects
cotton candy side effects

कॉटन कैंडी हर छोटे बड़ों की सबसे पसंदीदा मिठाई है। इसे अलग-अलग लोग अलग-अलग नाम से जानते हैं। जैसे कोई बुढ़िया के बाल के नाम से जानता है या फिर इसे हवा मिठाई कहता है। हर कोई इसका आनंद लेना चाहता है। आपने भी इसका आनंद लिया ही होगा, लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह टेंप्टिंग और खूबसूरत दिखने वाली कैंडी आपके शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। यही वजह है कि हाल ही में पुडुचेरी में सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। आइए जानते हैं इसके नुकसान।

कॉटन कैंडी में पाया जाता है यह खतरनाक केमिकल (What chemicals are in cotton candy)

चीनी से तैयार होने वाले इस मिठाई में खतरनाक केमिकल पाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जब इसकी जांच की तो इस दौरान कॉटन कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल पाया गया। यह केमिकल आम तौर पर कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल किया जाता है, जो शरीर के अंदर जाने से कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। बता दें कि रोडोमिन एक तरह का डाई है जिसका इस्तेमाल चमड़ी को रंगने से लेकर कागज की छपाई तक में किया जाता है।

इसका सेवन करने से खुजली सांस लेने में तकलीफ, पेट में सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं और अगर आप लंबे वक्त तक इसका सेवन करते हैं तो आप के अंदरूनी ऑर्गन जैसे किडनी लीवर और आंत में यह जमा हो सकता है इससे किडनी और लीवर को नुकसान हो सकता है। साथ ही आंतों का कैंसर हो सकता है।

यह भी पढ़ें-इन वजहों से वर्कआउट के बाद हो सकता है मसल पेन

कॉटन कैंडी खाने से हो सकती हैं ये समस्याएंsweet cotton harmful effects

कैंडी में बहुत ज्यादा मात्रा में कैलोरी होती है, जिसका सेवन करने से आपका मोटापा बढ़ सकता है। इसके कारण आपका मेटाबॉलिज्म भी प्रभावित होता है साथ ही दूसरी तरह की समस्याएं जन्म ले सकती है। इसके अलावा यह दांतों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik



HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP