फैटी लिवर की परेशानी हो सकती है दूर, डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

Lifestyle changes for Fatty Liver: फैटी लिवर की समस्या को दूर करने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव बहुत जरूरी है। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

lifestyle changes for fatty  liver

लिवर हमारे शरीर का अहम हिस्सा है। शरीर के सही तरह से फंक्शन करने के लिए, लिवर फंक्शन का सही होना जरूरी है। लिवर शरीर का पावरहाउस है। यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है। गलत खान पान और अनियमित जीवन शैली के चलते लिवर से जुड़ी कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं, जिनमें से फैटी लिवर की समस्या आजकल काफी आम हो गई है। फैटी लिवर में लिवर में अतिरिक्त चर्बी जमा हो जाती है। फैटी लिवर भी दो प्रकार का होता है। एक, जिसमें एल्कोहल लेने की वजह से यह समस्या होती है। वहीं, दूसरा नॉन-एल्कोहोलिक फैटी लिवर होता है। इसके लिए डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव बहुत जरूरी है। जिससे इसे ठीक करने में मदद मिल सके। इस बारे में डॉक्टर सौरभ बाली, B.H.M.S.,DNHE, होम्योपैथी फिजिशियन और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट, जानकारी दे रहे हैं।

डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

what are the best lifestyle changes for fatty liver

  • फैटी लिवर होने पर एल्कोहल को पूरी तरह छोड़ दें। अगर आप फैटी लिवर में भी एल्कोहल लेंगे, तो समस्या और बढ़ती जाएगी।
  • प्रोसेस्ड फूड्स को अपनी डाइट से हटा दें। चिप्स, ब्रेड्स, मैदा से बनी चीजें या और जो भी हाई-प्रोसेस्ड फूड्स हैं, जिनमें से फाइबर को पूरी तरह निकाल दिया गया है, उन्हें न खाएं।
  • खाने में नमक और चीनी की मात्रा का ध्यान रखें। ज्यादा सॉल्ट या शुगर वाले फूड्स न खाएं।
  • अनहेल्दी फैट्स और तली-भुनी चीजों को बिल्कुल छोड़ दें। हेल्दी फैट्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। मक्खन और तेल की जगह, ऑलिव ऑयल का उपयोग करें।
  • फाइबर रिच फूड्स खाएं। डाइट में फलों और सब्जियों को जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें- वेट लॉस के लिए किस वक्त पीनी चाहिए ग्रीन टी, जानें एक्सपर्ट की सलाह

what food is good for reducing fatty liver

  • लिवर में अपने आप को हील करने की ताकत होती है। लेकिन इसके लिए लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव जरूरी है।
  • वजन को कम करें। लो कैलोरी फूड्स खाएं।
  • दिन भर की कैलोरीज को काउंट करने की कोशिश करें।
  • फूड जर्नल मेंटेंन करें।
  • एक्सरसाइज जरूर करें। फिजिकल एक्टिविटी वेट लॉस के लिए बहुत जरूरी है।
  • पानी अधिक पिएं। शरीर को हाइड्रेट रखें।
  • अगर जिम जाने या एक्सरसाइज करने का समय नहीं है, तो कम से कम 25 मिनट ब्रिस्क वॉक करें।
  • बीच-बीच में डॉक्टर से रेगुलर चेकअप जरूर करवाएं क्योंकि कई बार शुरुआत में फैटी लिवर में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं।
  • जिन लोगों को बीपी या शुगर की समस्या है, उन्हें फैटी लिवर का अधिक खतरा रहता है।
  • नींद पूरी लें। नींद पूरी न होने से भी स्वास्थ्य पर असर पड़ता है।
  • स्ट्रेस न लें। स्ट्रेस को दूर करने के लिए योग और मेडिटेशन करें।

यह भी पढ़ें-लिवर के लिए वरदान हैं ये फू्ड्स, जरूर बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

यह है एक्सपर्ट की राय

expert advice on fatty liver

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • फैटी लिवर के क्या लक्षण होते हैं?

    भूख न लगना, वजन में बदलाव और दिनभर कमजोरी व थकान महसूस होना, फैटी लिवर के लक्षण हैं।