हर महिने मासिक धर्म चक्र से हर महिला को गुजरना होता है। मासिक धर्म में होने वाला रक्तस्त्राव एक महिला के जीवन का सबसे अनिवार्य चरण है। मेडिकल साइंस में इसे रीप्रोडक्टिव फेज कहा जाता है। इस दौरान हर महिला को कुछ सावधानी बरतने और ऐसे उपायों का प्रयोग करना होता है जो उसे इस फेज में सुरक्षा प्रदान करें। इस दौरान होने वाले रक्तस्त्राव और कपड़ों में रक्त के दाग को लगने से रोकने के लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा विकल्प है। बल्कि सेनेटरी पैड को इस्तेमाल करना आसान भी है और बेहद सुरक्षित और हानिरहित है।
खासतौर पर, जिन लड़कियों के मासिक धर्म की शुरुआत हुई है उन्हें शुरू से ही सेनेटरी पैड को इस्तेमाल करने की आदत डालनी चाहिए। हो सकता है कि शुरुआत में सेनेटरी पैड को इस्तेमाल करना इसके मोटेपन के कारण असहज लगे मगर, बाजार में आपको सेनेटरी पैड मोटाई, चौड़ाई और लंबाई के हिसाब से कई वैरायटी में उपलब्ध हो जाएंगे। इसे रक्तस्त्राव के बहाव और गती के आधार पर खरीदा जा सकता है।
कैसे अपने अंडरवियर में पैड को सुरक्षित तरह से लगाना चाहिए उसके लिए कुछ आवश्यक स्टेप्स को जान लेना जरूरी है।
मासिक धर्म में रक्त प्रवाह के आधार पर यही सलाह दी गई है कि पैड को 4-5 घंटे में बदल लें। किसी भी परिस्थिति में आप एक ही पैड को 8 घंटे से अधिक इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। गीले सेनेटरी पैड माइक्रोबियल की ग्रॉथ का माध्यम होता है। अगर आप ज्यादा देर तक एक ही सेनेटरी पैड को इस्तेमाल करेंगी तो यह जननांग स्वच्छता को प्रभावित कर सकता है।
https://www.wikihow.com/Use-a-Sanitary-Napkin-(Pad)
एक्सपर्ट सलाह के लिए डॉ.रीना वानी (एमडी, FRCOG, DNB, DGO, FCPS, DFP, FICOG) का विशेष धन्यवाद
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।