पीरियड्स के दौरान आपको भी आती है अजीब सी बदबू, जानिए कारण

क्‍या आपको भी पीरियड्स के दौरान अजीब सी बदबू महसूस होती है? तो आइए जानें कि पीरियड्स के दौरान आने वाली बदबू के क्‍या कारण हो सकते हैं।

smell during periods article ()

जब पीरियड्स के दौरान आप वॉशरूम जाती हैं तो क्‍या आपको एक अजीब सी बदबू अनुभव होती है? और जैसे ही पीरियड्स खत्‍म होते हैं, बदबू भी गायब हो जाती है। कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्‍यों हेाता है? वेजाइना की बदबू आपके पीरियड्स के एक हिस्से के रूप में होती है। हालांकि इस दौरान आने वाली स्‍मैल बहुत ही नेचुरल है। लेकिन बदबू बहुत तेजी आती है तो ये अच्‍छी बात नहीं है। क्‍या आपको भी पीरियड्स के दौरान ऐसा होता है तो आइए जानें कि पीरियड्स के दौरान आने वाली बदबू के क्‍या कारण हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: How To Take Care Of Your Menstrual Hygiene?

हार्मोनल बदलाव

पीरियड्स के दौरान भी बॉडी में लगातार हार्मोनल बदलाव होते रहते हैं। जिसके कारण एस्ट्रोजन का लेवल कम हो जाता है जिससे वेजाइना में पतले डिस्चार्ज का अनुभव करती है जिसके कारण पीरियड्स के दौरान बदबू आने लगती है।

smell during periods article ()

ज्‍यादा ब्‍लीडिंग

हैवी फ्लो के कारण भी पीरियड्स के दौरान बदबू आने लगती है। ज्‍यादा ब्‍लड के साथ, ज्‍यादा बैक्‍टीरिया बढ़ेगा इसलिए वेजाइना को ड्राई रखने की सलाह दी जाती है। कॉटन के अंडरवियर पहनना एक अच्‍छा विचार हो सकता है। डॉक्‍टरों के अनुसार, आपके पीरियड्स के दौरान कई तरह के बैक्‍टीरिया पनप सकते हैं जो ब्‍लड और पसीने दोनों के कारण हो सकते हैं।

इंफेक्‍शन

पीरियड्स के दौरान वेजाइना से बदबू आने का एक कारण इंफेक्‍शन यानी बैक्टीरियल वेजिनोसिस भी हो सकता है। जिसके कारण आपको यूरिन पास करने में भी कठिनाई का अनुभव हो सकता है और इसी कारण आपको पीरियड्स के समय अजीब सी गंध आ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: ज्यादा एक्सरसाइज करने के अलावा इन कारणों से भी होते हैं आपके पीरियड्स लेटsmell during periods article ()

वेजाइना में नमी

वेजाइना में नमी के कारण भी बदबू आने लगती है जो वैसे तो पूरी तरह से नॉर्मल है। लेकिन अगर इसमें तेज बदबू आने लगे तो तुरंत डॉक्‍टर से मिलाना चाहिए, यह बैक्टीरियल वेजिनोसिस का संकेत हो सकता है, बैक्टीरियल वेजिनोसिस बैक्‍टीरिया के कारण होने वाला इंफेक्‍शन है। ये वेजाइना में पीएच बैलेंस के बिगड़ने से होता है।

लंबे समय तक एक ही पैड का इस्‍तेमाल

पीरियड्स में बदबू आने के आम कारणों में कई बार लंबे समय तक पैड या टैम्‍पोन ना बदलना भी शामिल है। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि ब्‍लड हवा के संपर्क में आता है और इससे बैक्‍टीरिया को विकसित होने का मौका मिलता है। जब ये बैक्‍टीरिया फ़र्मिन्ट होते है, तो यह एक अजीब सी बदबू पैदा कर सकता है।

तो इन कुछ कारणों से आपको पीरियड्स के समय बदबू आने की समस्या हो सकती है। और अगर बदबू ज्‍यादा आती है तो इसे इग्नोर न करते हुए तुरंत अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP