-1766578865486.webp)
How to Remove Bad Smell From Bottle: अक्सर हम पानी पीने के लिए प्लास्टिक, स्टील या कांच की बोतलों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनमें से एक अजीब सी स्मेल या दुर्गंध आने लगती है। बदबू के पीछे का मुख्य कारण नमी और बैक्टीरिया के पनपना होता है, जो सामान्य पानी से धोने से भी नहीं जाती है। अब ऐसे में गंदी बोतल न केवल पीने के पानी का स्वाद बिगाड़ती है, बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदेह हो सकती है। इसे साफ करने के लिए बाजार में कई महंगे क्लीनर मिलते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप मात्र ₹10 के घरेलू नुस्खे को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। अगर आपकी बोतल में बदबू की समस्या बनी रहती है, तो इस लेख में जानिए इसे साफ और स्मेल दूर करने का कारगर और सरल उपाय-

बोतल की जिद्दी बदबू को दूर करने के लिए सबसे सस्ता और असरदार तरीका है खाने वाला सोडा और सफेद सिरका है। ये दोनों चीजें आसानी से हम सभी की रसोई घर में मिल जाता है।
बेकिंग सोडा में मौजूद क्लींजिंग एजेंट है दुर्गंध पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म करता है। अगर आपकी किचन में रसोई नहीं है, तो आप 5 रुपये वाले नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ये चीजें न केवल बोतल को अंदर से साफ करती हैं बल्कि उसमें जमी हुई सफेद परत को भी हटा देती हैं।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ बोतल नहीं बल्कि उसके ढक्कन को भी अच्छे से साफ करना है जरूरी, यहां से लें टिप्स

अगर आप बोतल को धुलने के बाद तुरंत ढक्कन लगाकर छोड़ देती हैं, तो यह गलती न करें। धोने के बाद बोतल को उल्टा करके या धूप में सुखाएं। हफ्ते में कम से कम एक बार इस विधि को अपनाने से आपकी बोतल हमेशा फ्रेश बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- बार-बार बोतल बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन ट्रिक्स से फफूंदी और बदबू को कहें अलविदा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।