लोकसभा चुनाव चल रहा है और आम आदमी पार्टी के सबसे चर्चित युवा नेता राघव चड्ढा सभी सभाओं से दूर हैं। जानकारी के मुताबिक राघव चड्ढा इन दिनों अपनी आंखों के इलाज के लिए ब्रिटेन में हैं। दरअसल राघव चड्ढा एक ऐसी समस्या से जूझ रहे थे जिससे उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। हालांकि अब उनकी सर्जरी हो गई है। आपको बता दें कि राघव चड्ढा रेटिनल डिटैचमेंट से जूझ रहे हैं। आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं क्या होता है रेटिनल डिटैचमेंट? इसके लक्षण और जोखिम कारक। इस बारे मेंDr. Siddhi Goel, Consultant & Head - Ophthalmology, Asian Hospital, Faridabad जानकारी दे रही हैं।
क्या है रेटिनल डिटैचमेंट? (Retinal Detachment)
रेटिना आपकी आंख का बहुत ही अहम हिस्सा है। यह आंखों के पीछे ऊतक की एक परत है जो प्रकाश का पता लगती है और आपके मस्तिष्क को संकेत भेजती ताकि आप देख सकें। रेटिनल डिटैचमेंट तब होता है जब यह परत सहायक टिशु से अलग हो जाती है। इसी सहायक टिशु से रेटिना को ऑक्सीजन और रक्त प्राप्त होता है। आपकी रेटिना अपनी रक्त आपूर्ति खो देती है।रेटिनल डिटैचमेंट एक दर्द रहित और गंभीर आंख की समस्या है यह स्थिति आपकी आंखों की रोशनी को प्रभावित कर सकती है और यहां तक की अंधापन भी पैदा कर सकती है।रेटिना डिटैचमेंट उन लोगों में अधिक आम होती है जिन्हें निकट दृष्टि दोष होता है।
रेटिनल डिटैचमेंट के लक्षण
- सब कुछ धुंधला नजर आना या आंखों की रोशनी कम हो जाना
- आंखों में रोशनी की चमक
- दृष्टि क्षेत्र के किनारों पर या बीच में काली छाया आना
- आंखों में छोटे-छोटे काले धब्बे दिखाई देना
यह भी पढ़ें-1 महीने अल्कोहल न पीने से सेहत को कौन-कौन से फायदे पहुंचते हैं?
रेटिनल डिटैचमेंट के कारण
- आंखों में चोट लगना
- फैमिली हिस्ट्री
- रेटिना का कमजोर होना
- डायबिटिक रेटिनोपैथी
- ग्लूकोमा के लिए दवाओं का साइड इफेक्ट
- बढ़ती उम्र के कारण
- मोतियाबिंद या अन्य किसी समस्या के लिए आंख की सर्जरी
यह भी पढ़ें-तनाव से लेकर आंतों की सूजन तक, इन समस्याओं में दवा की तरह असर करता है लैवेंडर ऑयल
रेटिनल डिटैचमेंट का इलाज?
विट्रेक्टोमी, न्यमोटिक रेटिनोपेक्सी,या स्कलेरल बकलिंग की मदद से रेटिनल डिटैचमेंट का इलाज किया जा सकता है।रेटिनल डिटैचमेंट को ठीक करने के लिए विट्रेक्टोमी सर्जरी किया जाता है। इस सर्जरी से रेटिन को उसकी सही जगह पर लाने के लिए इसकी लेजर के जरिए रिपेयरिंग की जाती है। इस दौरान डैमेज टिशू को भी हटाया जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों