herzindagi
too much vitamin a negative effects

जरूरत से ज्यादा विटामिन ए सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

क्या आप भी जरूरत से ज्यादा विटामिन ए युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं ? अगर हां, तो इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-02-13, 15:28 IST

सेहतमंद रहने के लिए शरीर को कई तरह की विटामिन की जरूरत होती है। इन्हीं में से एक है विटामिन ए है। आंखों की सेहत से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने तक के लिए शरीर को इस विटामिन की जरूरत होती है। कई बार लोग विटामिन ए बढ़ाने के लिए इसका अधिक सेवन कर लेते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करने से आपको नुकसान हो सकता है। इससे शरीर के अंदर टॉक्सिंस बनना शुरू हो जाते हैं। मेडिकल भाषा में इसे हाइपरविटामिनोसिस ए कहते हैं।आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में। Dr. Himika Chawla Senior Consultant, Endocrinology and Diabetology, PSRI Hospital - Delhi इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

विटामिन ए ज्यादा लेने के नुकसान (negative effects of too much vitamin a)

vitamin a toxicity

  • बहुत अधिक विटामिन ए का सेवन करने से बाल आंशिक रूप से झड़ सकते हैं। होंठ फटना,सूखी और खुरदरी त्वचा हो सकती है।
  • विटामिन ए की अधिकता के कारण लिवर को नुकसान हो सकता है। लीवर में चोट या लिवर डैमेज हो सकता है।
  • विटामिन ए की ज्यादा खुराक लेने से गंभीर सिर दर्द और कमजोरी शामिल है। हड्डियों और जोड़ों का दर्द आम है। फ्रैक्चर का खतरा हो सकता है खासकर वृद्ध लोगों में। वहीं बच्चों में भूख की कमी हो सकती है।
  • मेनोपॉज से गुजर रही महिलाओं को भी विटामिन ए का सेवन सीमित मात्रा में करता चाहिए। क्योंकि इससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद पेट की लटकती चर्बी जाएगी पिघल, करें ये 5 योगासन

  • विटामिन ए का ज्यादा सेवन करने से चिड़चिड़ापन, सिर दर्द, मतली और उल्टी हो सकती है। यह आंखों में धुंधलापन का कारण बन सकता है। इससे मानसिक स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।

कितनी मात्रा में विटामिन ए लेना चाहिए?

What happens if vitamin A is too high

  • वयस्क पुरुष को दिन भर में 700 माइक्रोग्राम विटामिन ए की जरूरत होती है।
  • महिला को पूरे दिन 600 माइक्रोग्राम विटामिन ए की जरूरत होती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-इन गलतियों से महिलाओं में कम होती है फर्टिलिटी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।