MRI:आप सभी ने MRI का नाम तो सुना ही होगा। अक्सर किसी गंभीर समस्या का पता लगाने के लिए डॉक्टर एमआरआई कराने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर एमआरआई होता क्या है?किसी व्यक्ति को कब इस जांच की जरूरत पड़ती है। आइए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं Dr. Aakaar Kapoor, CEO and Lead Medical Advisor-City X-Ray and Scan Clinic Pvt Ltd, Founder and Partner - City Imaging & Clinical Labs LLP
MRI स्कैन क्या है?
एमआरआई यानी की मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग। ये एक तरह का स्पेशलाइज्ड इमेजिंग टेकनिक है। यह रेडिएशनके बजाए मैग्नेटिक फील्ड पर काम करता है। यह एक्स रे और सीटी स्कैन से बिल्कुल अलग है। मेडिकल फील्ड में एमआरआई का खास महत्व है क्यों कि इस जांच से पता चलता है कि किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर क्या हो रहा है। इससे रोगी को सही इलाज मिलने में मदद मिलती है। स्कैन के लिए चुंबकीय क्षेत्र और कंप्यूटर से तरंगों को पैदा किया जाता है जिससे आपके शरीर के ऊतकों या अंगों की तस्वीर ली जाती हैं।इससे अलग अलग ऑर्गन का डिटेल इवेल्यूएशन होती है।
किन चीज़ों को जानने के लिए एमआरआई किया जाता है?
- मस्तिष्क में होने वाली गड़बड़ी जानने के लिए
- ब्रेन ट्यूमर की स्थिति जानने के लिए (ब्रेन ट्यूमर से जुड़ी खास जानकारी)
- जोड़ों और हड्डियों से जुड़ी बीमारियां देखने के लिए
- ब्रेस्ट कैंसर के खतरे का पता लगाने के लिए
- नसों की दिक्कत देखने के लिए
- ह्रदय से संबंधित बीमारियों को जानने के लिए
- पेट में होने वाली किसी तरह की दिक्कत जैसे अल्सर वगैरा की स्थिती देखने के लिए
- एंडोमेट्रियोसिस और फाइब्रॉएड का पता लगाने के लिए
- प्रेग्नेंसी में बच्चों में होने वाली दिक्कतों का पता लगाने के लिए
यह भी पढ़ें-प्राइवेट पार्ट में होती है खुजली और इन्फेक्शन तो इन होम रेमेडीज से मिलेगी तुरंत राहत
एमआरआई का प्रोसेस जानें
एमआरआई में आमतौर पर 15 से 90 मिनट का वक्त लगता है। लेकिन ये इस बात पर डिपेंड करता है कि शरीर का कौन सा हिस्सा स्कैन किया जाना है। इसमें मरीज को खाली पेट रहने की भी जरूरत नहीं होती है। एमआरआई करने से पहले मरीज को गाउन पहनाया जाता है। अगर आपने कोई भी धातु पहना है तो उसे उतारना होता है। स्कैन के दौरान आपको रिट्रेक्टेबल टेबल पर सीधे लेटना होता है फिर यह टेबल स्कैनर के अंदर जाता है।
यह भी पढ़ें-सेहतमंद रहने के लिए रोज पिएं ये 4 जूस, इम्यूनिटी होगी मजबूत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों