herzindagi
surrogacy option for family main

लोग अपने जीवन में इसलिए अपनाते हैं सरोगेसी

आज के टाइम में जो कपल नेचुरल तरीके से पेरेंट नहीं बन पाते, सरोगेसी उनके लिए बच्चा पाने का एक मेडिकल ऑप्शन है।
Editorial
Updated:- 2020-03-03, 19:04 IST

जो दंपति प्राकृतिक रूप से माता-पिता नहीं बन पाते, उनके लिए सरोगेसी एक वरदान की तरह है। समान लिंग वाले जोड़े, ज़्यादा उम्र वाले कपल या जो लोग शादी नहीं करते, उनके लिए इस ऑप्शन से औलाद का सुख पाना संभव हो गया है। हमारे देश में भी करण जौहर,शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और तुषार कपूर जैसे कई सेलेब्रिटी सेरोगेसी के जरिए पेरेंट बनने की खुशी पा चुके हैं। आज के समय में इस ऑप्शन के जरिए कोई भी इंसान अपने परिवार का सपना पूरा कर सकता है। आज हम आपको उन विशेष परिस्थितियों के बारे में बताएंगे, जिनमें लोग सरोगेसी को अपनाते हैं।

ख़राब स्वास्थ्य और दवाइयों के सेवन के कारण

कुछ महिलाओं की फिज़िकल कंडीशन की वजह से उनको कन्सीव करने में दिक्कत आती है, तो कुछ महिलाओं के लिए कंसीव करना जान पर खेलने के बराबर होता है। कभी कुछ बीमारियों के चलते महिलाओं को लम्बे समय तक दवाई खानी पड़ती है और इन दवाइयों के साइड-इफ़ेक्ट से महिलाओं में फर्टिलिटी कम हो जाती है और उनको मां बनने में दिक्कत आती है।

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे और मां के रिश्ते को यादगार बनाएंगे 'Breast Milk' से बने ये गहने

इन्फर्टिलिटी 

surrogacy in life for infertility

कभी-कभी कुछ दंपति बहुत प्रयास के बाद भी माता-पिता नहीं बन पाते और डॉक्टर सब तरह की जांच पड़ताल के बाद खुद ही दंपति को सेरोगेसी का सुझाव देते हैं और माता-पिता डॉक्टरों की सलाह पर संतान की आशा में इसी विधि से अपने सपने को पूरा कर संतान का सुख भोगते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान क्या खाएं, क्या पहनें? अब यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा ये कोर्स

समलैंगिक और सिंगल पेरेंट होने की स्थिति 

यह विडियो भी देखें

कुछ समलैंगिक जोड़े या ऐसे लोग जो शादी नहीं करते, लेकिन संतान का सुख चाहते हैं, उनके लिए सेरोगेसी बच्चा पाने का सबसे सही तरीका है। वो इस विधि को अपनाकर बिना शादी किये ही अपने परिवार को पूरा कर सकते हैं।हालांकि विदेशों में सेरोगेसी सामान्य है, लेकिन भारत सरकार ने देश में कमर्शियल सेरोगेसी रोकने के लिए कड़े प्रावधान किये हुए हैं, जिससे समलैंगिकों और सिंगल पेरेंट्स के लिए इसका चुनाव थोड़ा कठिन हो गया है।

 

खराब मेडिकल हिस्ट्री

surrogacy in life why women opt

अगर किसी महिला को पहले प्रेग्नेंसी में परेशानी हो चुकी हो या बार-बार मिसकैरिज हो जाता हो तो सेरोगेसी के जरिये वह एक स्वस्थ्य बच्चे की मां बन सकती है। प्रेग्नेंसी की कोई आशा न दिखने पर डॉक्टर खुद ही एक कपल को इसका सुझाव देते हैं या फिर किसी महिला की मेडिकल हिस्ट्री खराब होने पर भी वह इस विधि को चुन सकती है। 

 

यूट्रेस की कमी  

surrogacy in life for medical problems 

बीमारियों के चलते भी कई बार महिलाओं को यूट्रेस निकलवाना पड़ता है, जिसके बाद प्रेग्नेंसी की सभी संभावनाएं खत्म हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में मां बनने के लिए सरोगेसी एक अच्छा उपाय है, जिसके जरिये हर महिला अपने मां बनने के सपने को पूरा कर पाती है और अपने जीवन में सभी खुशियों का भरपूर आनंद उठाती है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।