Gambhir Bimari Sahayata Yojana Registation Process: आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किए गए आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होने पर मुफ्त हेल्थकेयर सेवाओं तक पहुंचने में मदद करती है, जिससे क्वॉलिटी मेडिकल सहायता सुनिश्चित होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके पास यह कार्ड नहीं है, तब भी आप मुफ्त में इलाज करा सकती हैं। जी हां, मुफ्त में, बता दें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत मुफ्त इलाज करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं। आवेदन के लिए आप भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/schemes/gbsy पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। अगर आपका किन्हीं कारणों से आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, तो आप नीचे लेख में बताए गए तरीके से इसका फायदा उठा सकती हैं। जानें पूरा प्रोसेस-
गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हैं।
इसके अंतर्गत परिवार के सदस्य को बीमारी की स्थिति में भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार के किसी सरकारी अस्पताल या ऑटॉनमस यानी स्वायत्त अस्पताल या ऐसे अस्पतालों में इलाज हेतु लाभ प्रदान किया जाएगा, जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण या राज्य स्तर पर कार्यरत SACHIS (राज्य एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज) द्वारा लिस्टेट हों।
इसे भी पढ़ें- eSanjeevani app: ई-संजीवनी ऐप से फ्री में डॉक्टर की सलाह लेने के लिए यहां जानें पूरा प्रोसेस
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाली बीमारियों को भी कवर करें। नीचे जानें कौन सी विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों के उपचार की लागत को कवर किया जाता है, जिनमें शामिल हैं-
यह विडियो भी देखें
आवेदक को श्रम विभाग के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए। लाभार्थी को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता है। नीचे जानिए किन परिवारों को किया जाएगा कवर-
इसे भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल में लंबी लाइन में लगने का झंझट हुआ खत्म, जानिए कौन-सी वेबसाइट से घर बैठे तुरंत मिलेगा पर्ची नंबर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।