herzindagi
gambhir bimari sahayata yojana registration process in hindi

किन्हीं कारणों से नहीं बन पाया आयुष्मान कार्ड, न हो परेशान इस योजना के तहत मिल सकता है फ्री इलाज; जानें कैसे उठा पाएंगे फायदा

Free Medical scheme: अगर आपका आयुष्मान कार्ड किन्हीं कारणों से नहीं बन पा रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि अब आप उत्तर प्रदेश सरकार की गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत मुफ्त में इलाज करा सकती हैं। नीचे जानिए पूरा प्रोसेस-  
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 17:17 IST

Gambhir Bimari Sahayata Yojana Registation Process: आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी किए गए आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होने पर मुफ्त हेल्थकेयर सेवाओं तक पहुंचने में मदद करती है, जिससे क्वॉलिटी मेडिकल सहायता सुनिश्चित होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके पास यह कार्ड नहीं है, तब भी आप मुफ्त में इलाज करा सकती हैं। जी हां, मुफ्त में, बता दें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत मुफ्त इलाज करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं। आवेदन के लिए आप भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/schemes/gbsy पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। अगर आपका किन्हीं कारणों से आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, तो आप नीचे लेख में बताए गए तरीके से इसका फायदा उठा सकती हैं। जानें पूरा प्रोसेस-

किन लोगों को मिल सकता है गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ?

gambeer bimari sahayata yaojna eliqibility

गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हैं।

इसके अंतर्गत परिवार के सदस्य को बीमारी की स्थिति में भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार के किसी सरकारी अस्पताल या ऑटॉनमस यानी स्वायत्त अस्पताल या ऐसे अस्पतालों में इलाज हेतु लाभ प्रदान किया जाएगा, जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण या राज्य स्तर पर कार्यरत SACHIS (राज्य एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज) द्वारा लिस्टेट हों।

इसे भी पढ़ें- eSanjeevani app: ई-संजीवनी ऐप से फ्री में डॉक्टर की सलाह लेने के लिए यहां जानें पूरा प्रोसेस

गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत क्या मिलेगा फायदा?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाली बीमारियों को भी कवर करें। नीचे जानें कौन सी विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों के उपचार की लागत को कवर किया जाता है, जिनमें शामिल हैं-

  • हार्ट सर्जरी
  • किडनी ट्रांसप्लांट
  • लिवर ट्रांसप्लांट
  • ब्रेन सर्जरी
  • नी रिप्लेसमेंट
  • कैंसर ट्रीटमेंट
  • एचआईवी एड्स डिसीज
  • आई सर्जरी
  • गॉलस्टोन सर्जरी
  • अपेंडिक्स सर्जरी
  • हाइड्रोसील सर्जरी
  • ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी
  • सर्वाइकल कैंसर सर्जरी

यह विडियो भी देखें

आवेदक की क्या होनी चाहिए योग्यता

uttar pradesh gambhir bimari sahayata

आवेदक को श्रम विभाग के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए। लाभार्थी को प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता है। नीचे जानिए किन परिवारों को किया जाएगा कवर-

  • स्वयं के लिए
  • आश्रित माता-पिता
  • जीवनसाथी (पति/पत्नी)
  • बेटी
  • पुत्र (केवल 21 वर्ष से कम आयु होने पर)

जरुरी दस्तावेज

  • निर्माण श्रमिक पंजीकरण कार्ड की कॉपी
  • आधार कार्ड की प्रति
  • अकाउंट नंबर
  • ब्रांच का नाम और आईएफएससी कोड के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • रोग संबंधी विवरण
  • प्रारूप पर डॉक्टर का प्रमाण पत्र
  • दवाइयों का ओरिजिनल बिल
  • अविवाहित पुत्री

योजना के लिए पंजीकरण और आवेदन कैसे करें?

Free medical treatment Uttar Pradesh

  • आवेदक को निकटतम श्रम कार्यालय, संबंधित तहसील के तहसीलदार और संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी कार्यालयों में जाना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे पूरी तरह भरें।
  • निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • आवेदन पत्र उसी कार्यालय में जमा करें।

इसे भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल में लंबी लाइन में लगने का झंझट हुआ खत्म, जानिए कौन-सी वेबसाइट से घर बैठे तुरंत मिलेगा पर्ची नंबर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

FAQ
आयुष्मान कार्ड न होने पर क्या फ्री में इलाज करा सकते हैं?
हां, आयुष्मान कार्ड न होने पर गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत मुफ्त इलाज करा सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।