World Kidney Cancer day: किडनी में कैंसर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, जानें बचाव के उपाय

आज विश्व किडनी कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं किडनी में कैंसर क्यों होता है और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-20, 15:18 IST
World Kidney cancer

किडनी हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है, क्योंकि यह हमारे शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकलता है। इसमें जरा सी भी गड़बड़ी हो जाए तो आप बीमार पड़ सकते हैं। वैसे तो किडनी से जुड़ी कई सारी समस्या है, जैसे किडनी में सिस्ट होना, किडनी स्टोन, वहीं किडनी कैंसर के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को जागरूक करने की मकसद से हर साल जून के तीसरी गुरुवार को वर्ल्ड किडनी कैंसर दिवस मनाया जाता है। आइए जानते हैं किडनी कैंसर होने पर क्या लक्षण नजर आते हैं? यह क्यों होता है और इसे कैसे बचाव किया जा सकता है? इस बारे में Dr. Rajiv Kumar Sethia, Director & Head - Urology ,Kidney Transplant & Robotic Surgery, Asian Hospital, Faridabad जानकारी दे रहे हैं।

क्या होता है किडनी कैंसर

kidney tumor

किडनी कैंसर तब होता है जब आपके गुर्दे में कोशिकाएं बदल जाती है और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं। किडनी कैंसर के कई प्रकार हैं जैसे रीनल सेल कार्सिनोमा। यह किडनी कैंसर का सबसे आम रूप है। आमतौर पर यह 65 से लेकर 74 साल के उम्र के लोगों को होता है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को किडनी कैंसर होने की संभावना ज्यादा रहती है।

किडनी कैंसर के कारण

एक्सपर्ट की माने तो धूम्रपान करने वाले लोगों को किडनी कैंसर का खतरा अधिक होता है। मोटापा भी किडनी कैंसर का एक जोखिम कारक है। वहीं उच्च रक्तचाप के कारण भी गुर्दे के कैंसर के बढ़ते जोखिम से जोड़ा गया है। जिन लोगों का पारिवारिक इतिहास है उनमें भी कैंसर होने का जोखिम बढ़ सकता है। वैसे तो किडनी कैंसर की शुरुआती चरण में कोई खास लक्षण नहीं नजर आते हैं लेकिन जैसे जैसे ट्यूमर बढ़ता है लक्षण नजर आने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान खून के थक्के क्यों आते हैं?

किडनी कैंसर के लक्षण

  • पेशाब से खून आना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
  • गुर्दे के क्षेत्र में गांठ का बनना
  • कमर में तेज दर्द होना
  • थकान
  • भूख में कमी
  • वजन घटाना
  • हड्डी में दर्द
  • एनीमिया

किडनी कैंसर का इलाज

WhatsApp Image    at .. PM

अगर समस्या का जल्दी पता लग जाए तो इलाज के जरिए इसे ठीक किया जा सकता है। ट्यूमर पार्ट निकाल करके कैंसर को ट्रीट किया जा सकता है। यह लैपरोस्कोपिक तरीके से किया जा सकता है। इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी से ट्यूमर पार्ट निकाल कर किडनी को बचाया जा सकता है। अगर एडवांस स्टेज में कैंसर पहुंच जाता है तो इम्यूनोथेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी जैसे लेटेस्ट ट्रीटमेंट के ऑप्शन्स से भी मरीजों का इलाज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- खाना खाने के बाद सिर में दर्द क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP