herzindagi
 jeera water or ajwain water which one you should drink empty stomach

जीरा या अजवाइन: खाली पेट किस पानी का सेवन करें?

जीरा पानी और अजवाइन का पानी दोनों ही सेहत के लिए लाभदायक माने गए हैं। लेकिन इन दोनों में से किसका सेवन खाली पेट फायदेमंद है, जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-06-09, 17:12 IST

जब भी हम एक हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ बढ़ते हैं तो मॉर्निंग रूटीन में डिटॉक्स ड्रिंक को जरूर शामिल करते हैं। डिटॉक्स ड्रिंक में हम जीरे के पानी से लेकर अजवाइन के पानी का सेवन करते हैं। ये दोनों ही ऐसे डिटॉक्स ड्रिंक हैं, जो हेल्थ के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। इन ड्रिंक्स से ना केवल वजन कम करने में मदद मिलती है, बल्कि ये पाचन को भी बेहतर बनाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किस ड्रिंक को डेली रूटीन का हिस्सा बनाया जाए।

अधिकतर लोग इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं कि उन्हें सुबह उठकर खाली पेट जीरे का पानी पीना चाहिए या फिर अजवाइन का पानी। यूं तो दोनों ही डिटॉक्स ड्रिंक सेहत के लिए लाभकारी हैं, लेकिन आपके लिए कौन सा अच्छा रहेगा, यह आपकी बॉडी और हेल्थ गोल्स पर निर्भर करेगा। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि जीरे के पानी और अजवाइन के पानी में से किसका सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है-

जीरे के पानी के फायदे

soaking-raw-cumin-seeds-drinks-cumin-powder-drinks-called-jal-jeera-india-generative-ai_1259709-85103

खाली पेट जीरे का पानी पीना कई मायनों में फायदेमंद माना गया है। मसलन-

  • यह पाचन में मदद करता है। जीरे का पानी एंज़ाइम्स और बाइल जूस को एक्टिव करता है, जिससे गैस व एसिडिटी की शिकायत कम होती है।
  • जीरे का पानी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे वज़न कम करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, यह फैट ब्रेकडाउन में भी हेल्प करता है।
  • जीरे का पानी शुगर कंट्रोल करता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बेहतर बनाता है।
  • अगर आपको पीसीओडी या थायरॉइड की समस्या है तो जीरे का पानी पीना काफी फायदेमंद है।
  • जीरे का पानी आयरन से भरपूर होता है। यही वजह है कि महिलाओं के लिए जीरे का पानी खासा फायदेमंद माना गया है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - Expert Tips: महिलाओं की 7 समस्‍याओं का 1 इलाज हो सकता है अजवाइन का पानी

अजवाइन पानी के फायदे

Expert-Ritu-puri

अजवाइन का पानी भी सेहत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है।

  • अगर आपको अक्सर गैस व एसिडिटी की शिकायत रहती है तो ऐसे में अजवाइन के पानी से फायदा मिलता है। यह पेट की हवा को बाहर निकालने के साथ-साथ ब्लोटिंग कम करता है और तुरंत आराम देता है।
  • अजवाइन का पानी बैड बैक्टीरिया से लड़ता है और टॉक्सिन्स हटाता है।
  • अजवाइन का पानी पीरियड्स के दौरान होने वाल क्रैम्प्स और दर्द से आराम पहुंचाता है।
  • यह पेट के कीड़े और वर्म्स को हटाता है, जिससे बॉडी लाइट डिटॉक्स होती है।

इसे जरूर पढ़ें - एसिडिटी से हैं परेशान? ये फूड्स दिला सकते हैं राहत

किसका करें सेवन

ajwain-chai-carom-seeds-tea-also-known-as-trachyspermum-ammi-extract-which-is-good-health-skin-weight-loss_466689-28933

जीरा पानी और अजवाइन पानी दोनों ही सेहत के लिए काफी अच्छे है। आप अपने हेल्थ गोल्स के अनुसार इसका सेवन कर सकते हैं। मसलन-

अगर आपको गैस, अपच या ब्लोटिंग की शिकायत है या फिर आपको वज़न कम करना हो या अगर आप पीसीओडी, थायरॉइड या अनियमित पीरियड्स की प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो ऐसे में जीरे के पानी का सेवन करें। वहीं, एसिडिटी, कब्ज़ या पेट में भारीपन लगने पर या फिर बार-बार गैस या पेट दर्द की समस्या होने पर अजवाइन का पानी लिया जा सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।