स्किन में खुजली है, लेकिन रैशेज नहीं? हो सकती है लिवर से जुड़ी यह दिक्कत

क्या आपके स्किन में खुजली होती है, लेकिन चेहरे पर कोई रैशेज नहीं है, तो यह संकेत है कि आपके लिवर को डिटॉक्स की जरूरत है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-28, 15:47 IST
image

स्किन पर रैशेज और दाने होना आम है। हमारी लाइफस्टाइल ही कुछ ऐसी है कि यह होना तय होता है। दाने निकल जाते हैं,जिसके कारण बार-बार खुजली होती रहती है। बार बार चेहरे पर हाथ जाता है। लेकिन अगर आपकी त्वचा पर लगातार खुजली हो रही है, पर कहीं भी लीलिमा, दाने या रैशेज दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो यह एक चेतावनी का संकेत हो सकता है। ऐसा हम नहीं एक्सपर्ट कहती हैं। बिना रैशेज वाली खुजली आपके लिवर में गड़बड़ी की तरफ इशारा करती है। इस बारे में डाइट एक्सपर्ट काजल अग्रवाल ने जानकारी दी है। चलिए जानते हैं।

खुजली और लिवर का कनेक्शन

एक्सपर्ट बताती हैं कि हमारा लिवर शरीर का बेहद जरूरी अंग होता है। यह खून को साफ करने, पित्त बनाने और वसा और प्रोटीन को मेटाबोलाइज्ड करने जैसे कई काम करता है। जब लिवर में कोई समस्या आती है, खासकर जब पित्त का प्रवाह बाधित होता है, तो कुछ पदार्थ शरीर में जमने लगते हैं। इस तरह से खुजली का मुख्य कारण त्वचा के नीचे पित्त या पित्त से संबंधित अन्य यौगिकों का जमा होना होता है। अक्सर जब ऐसा होता है तो यह संकेत मिलता है कि आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। उसे डिटॉक्स करने में परेशानी हो रही है।

लिवर डिटॉक्स करने के लिए क्या करें

itchy skin with no rashes can be cause of liver problem

हाइड्रेशन का पूरा ध्यान रखें। कम से कम दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी पिएं।
आप टमाटर का सेवन कर सकते हैं। टमाटर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते है,जो लिवर को डिटॉक्स करते हैं।
हल्दी का सेवन करें। आप पानी या दूध में हल्दी डाल कर हफ्ते में एक बार पिएं। हल्दी लिवर डिटॉक्स को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं कि किस समय पर आपको चाय बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP