herzindagi
image

क्या दांत सड़ने से कैंसर हो सकता है? एक्‍सपर्ट से जानें जवाब

अगर आप भी समय पर कैविटी का इलाज नहीं करवाते हैं, तो आगे चलकर सिर और गर्दन के कैंसर का शिकार हो सकते हैं। जानें एक्सपर्ट की राय।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-04-29, 19:03 IST

दांतों में सड़न (कैविटी) से सिर और गर्दन के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा नाम के कैंसर के लिए एक खतरा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कैविटी की वजह से दांत के अंदरूनी हिस्सों से होते हुए सिर और गर्दन में घातक बीमारियां हो सकती हैं। हालांकि, कैविटी से सीधा कैंसर नहीं होता है, लेकिन इससे होने वाली सूजन और संक्रमण धीरे-धीरे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आपको इस ओर ध्यान देना होगा। इसके बारे विस्तार से ग्रेटर नोएडा के शारदा केयर हेल्थसिटी के निदेशक एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अनिल ठाकवानी (क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी) बताने जा रहे हैं।

1. क्रॉनिक सूजन

cavity cause cancer

जिस कैविटी से पानी बाहर नहीं निकल पाता है वहां पर क्रॉनिक सूजन के कारण साइटोकाइन रिलीज होता है (जैसे, टीएनएफ-a, आईएल-6) इससे आस-पास के टिशू में क्षति हो सकती है। रिएक्टिव ऑक्सीजन स्पीसीज (ROS) के कारण सूजन और पढ़ती है जिससे सेल्स में परिवर्तन होता है और दांत सड़ता है।

इसे भी पढ़ें: क्या सच में यूरिन पीकर घुटनों का इलाज किया जा सकता है? डॉक्टर बता रहे हैं सच्चाई

2. ओरल इन्फेक्शन

बैक्टीरिया टॉक्सिन और Porphyromonas gingivalis और Fusobacterium nucleatum जैसे बैक्टीरिया दांतों में आम तरीके से मिलते हैं. इससे टॉक्सिन सेल्स में बढ़ता है और बदलाव करता है।

3. क्या है खराब ओरल हाइजीन के रिस्क

खराब ओरल हाइजीनएक रिस्क फैक्टर है जो आम तौर पर बिना ट्रीटमेंट वाली कैवेटीज में मिलता है। इसे गर्दन के कैंसर और सिर के कैंसर का एक कारक माना गया है। खराब ओरल हाइजीन से के कारण शराब और तंबाकू जैसे कैंसरकारी कारकों के संपर्क में आने से प्रभावित मुंह के टिशू में हानिकारक पदार्थों का जमाव हो जाता है।

4.क्या है एचपीवी की भूमिका

cavity cause cancer

मुंह के अंदर लंबे समय तक संक्रमण रहने से ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जो गले के कैंसर से बहुत करीब से जुड़ा हुआ है।

यह विडियो भी देखें

5.ल्यूकोप्लाकिया या मुंह के घावों का बढ़ना

जब हम मुंह की कैविटी यां इन्फेक्शन का इलाज नहीं करते हैं, तो ल्यूकोप्लाकिया जैसे कैंसर से पहले होने वाले घाव बन सकते हैं, जो बाद में गंभीर बीमारी में बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या लंबे वक्त तक बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से बाद में प्रेग्नेंट होना मुश्किल होता है? जानें क्या है डॉक्टर का कहना

6. पोषक तत्वों की कमी

कैविटी के कारण खाने में दर्द और परेशानी होती है, जिससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। खासकर एंटीऑक्सीडेंट (जैसे विटामिन ए, सी, ई) की कमी से डीएनए को ठीक करने के प्रोसेस में समस्या हो सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।