पीसीओएस एक हार्मोनल विकार है, जो महिलाओं में आजकल काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इसके चलते और भी कई तरह की समस्याएं घेर लेती हैं। अनियमित पीरियड्स, अधिकवजन, मुंहासे और बाल झड़ना इसके आम लक्षण हैं। लेकिन बहुत कम महिलाओं को मालूम होता है कि पीसीओएस न सिर्फ आपके प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि दिल की सेहत पर भी असर डालता है। आइए जानते हैं कैसे पीसीओएस दिल के रोगों का जोखिम बढ़ा सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Dr. Pooja C Thukral, Consultant - Obstetrician and Gynecologist, Cloudnine Group of Hospitals, Faridabad इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
एक्सपर्ट बताती हैं कि बहुत सारे लोगों को लगता है कि पीसीओएस सिर्फ एक प्रजनन से जुड़ा विकार है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह एक मेटाबॉलिक सिंड्रोम की तरह काम करता है जो शरीर के अलग अलग हिस्सों को प्रभावित करता है, जिसमें दिल और रक्त वाहिकाएं भी शामिल हैं।
एक्सपर्ट आगे बताती हैं कि जरूरी नहीं है कि पीसीओएस के लक्षण हल्के हैं, दिल को खतरा नहीं है । कुछ महिलाओं में पीसीओएस के लक्षण कम दिखाई देते हैं, लेकिन अंदरूनी रूप से इंसुलिन रेजिस्टेंस, कोलेस्ट्रॉल असंतुलन और ब्लड प्रेशर की समस्याएं विकसित हो सकती हैं, जो दिल की बीमारियों का कारण बनती हैं।
बता दें कि पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में इंसुलिन हार्मोन का असर कम हो जाता है, जिससे शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने लगता है। यह स्थिति दिल की धमनियों को नुकसान पहुंचाती है और दिल के रोगों का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें- फैटी लिवर को कम करने के लिए 2 हफ्ते तक रोज पिएं यह जूस
पीसीओएस में महिलाओं का खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है और अच्छा कोलेस्ट्रॉल का स्तर घट जाता है, जिससे धमनियों में ब्लॉकेज का खतरा रहता है। इसके अलावा पीसीओएस के कारण बढ़े हुए वजन और हार्मोनल असंतुलन से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जो दिल पर सीधा असर डालती है।
पीसीओएस में खासतौर पर पेट के आसपास फैट जमा होती है, जिसे विससेरल फैट कह जाता है। यह फैट सूजन पैदा करता है और हृदय की सोहत को नुकसान पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है किन 5 चीजों को डाइट में शामिल करने से फैटी लिवर ठीक हो सकता है?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।