herzindagi
image

दिल की सेहत के लिए जहर से कम नहीं हैं ये चीजें, आज ही कर लें तौबा वरना मुसीबत में पड़ सकती हैं आप

दिल को सेहतमंद रखने के लिए सही खान-पान और जीवनशैली बहुत जरूरी है। जहां हेल्दी खान-पान से हार्ट हेल्दी रहता है। वहीं, अगर आप प्रोसेस्ड फूड्स और अनहेल्दी फैट्स को डाइट का हिस्सा बनाएंगी, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 12:14 IST

दिल हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। यह पूरे शरीर में खून और अन्य पोषक तत्व पहुंचाने के लिए एक पंप की तरह काम करता है। ऐसे में हार्ट का हेल्दी रहना बहुत जरूरी है। हमारे खान-पान, जीवनशैली और तनाव का सीधा असर हमारे दिल पर होता है। अगर आप लंबे समय से तनाव में हैं, तो इसकी वजह से बीपी बढ़ा हुआ रहता है और हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है। सही खान-पान दिल की सेहतमंद रखने में मदद करता है। वहीं, अगर आप डाइट में फ्राइड और प्रोसेस्ड फूड्स को शामिल करती हैं, तो इसकी वजह से हार्ट हेल्थ पर बुरा असर हो सकता है।
यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो दिल की सेहत के लिए जहर से कम नहीं हैं। अगर आप हार्ट अटैक से बचना चाहती हैं और दिल की सेहतमंद को लेकर फ्रिकमंद हैं, तो आपको इन चीजों को अपनी थाली से दूर कर देना चाहिए। यह जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

अधिक तला-भुना खाना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt Manpreet kalra - Hormone Health Coach (@dt.manpreetkalra)

ज्यादा तला-भुना खाना खाने से दिल की सेहत पर बुरा असर होता है। इसकी वजह से कोलेस्ट्रोल बढ़ता है और हार्ट अटैक का खतरा होता है। ट्रांस फैट और ऑक्सीडाइज्ड तेल से भरपूर यह खाना ब्लड वेसल्स को डैमेज कर सकता है। इससे शरीर में इंफ्लेमेशन बढ़ता है, जो हार्ट हेल्थ पर बुरा असर डालता है।

शुगर वाली ड्रिंक्स

शुगर ड्रिंक्स भी हार्ट हेल्थ पर बुरा असर डाल सकती हैं। इनमें बहुत अधिक शुगर और फ्रक्टोज होता है। इससे ब्लड शुगर स्पाइक होता है, फैट बढ़ता है और दिल की बीमारियां का खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें- 'हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए मैं क्या कर सकती हूं?' अगर आपके मन में भी है यह सवाल, तो एक्सपर्ट से जान लीजिए जवाब

रिफाइंड कार्ब्स

bread in breakfast

व्हाइट ब्रेड, पेस्ट्रीज और कुकीज जैसी चीजें भी हार्ट हेल्थ को बिगाड़ सकती हैं। रिफाइंड कार्ब्स, शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ता है और ट्राईग्लिसराइड्स लेवल को बढ़ा सकते हैं। अगर आप हार्ट को हेल्दी रखना चाहती हैं, तो रिफाइंड कार्ब्स से दूरी बनाएं।

यह विडियो भी देखें

बेक्ड फूड्स

बेक्ड फूड्स भी हार्ट हेल्थ के लिए ठीक नहीं हैं। डोनट, केक और कुकीज में शुगर, मैदा और अनहेल्दी फैट्स समेत कई ऐसी चीजें होती हैं, जो आर्टरीज को ब्लॉक करने का काम कर सकते हैं। ऐसे में इन फूड्स से दूरी बनाएं।

 

यह भी पढ़ें- सीने में इस तरह का हो रहा है दर्द, तो हो जाएं अलर्ट! हो सकता है हार्ट अटैक का इशारा

दिल को सेहतमंद रखने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल पर खास ध्यान दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।