सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन के बारे में बात करते ही लोग अपनी नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं। माना ये भारत में टैबू सब्जेक्ट है, लेकिन किसी को तो शुरुआत करनी होगी जानकारी देने की। इसलिए हरजिंदगी अपने आर्टिकल्स के जरिए सेक्सुअल हेल्थ की जानकारी आपको देती रहती है। इसी कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं STI बोने के कारण।
STI को लेकर ये सबसे बड़ा मिथक है कि ये सिर्फ सेक्स से ही होता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसके कई कारण हो सकते हैं। कई रिसर्च भी की गई हैं जो बताती हैं कि इस तरह का निजी इन्फेक्शन होने के कुछ और कारण भी हो सकते हैं।
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजिकल इन्फॉर्मेशन (NCBI) की एक रिसर्च बताती है कि किन कारणों से STI हो सकते हैं। ये रिसर्च साफ कहती है कि STI के लिए सिर्फ सेक्स करना ही जरूरी नहीं है। ये ओरल ट्रांसमिशन, अल्कोहल के ज्यादा इस्तेमाल, प्रोस्टिट्यूशन, जेनेटिक समस्याएं, ड्रग्स का इस्तेमाल, रेजर या टूथब्रश, बैक्टीरियल ट्रांसमिशन, स्किन टू स्किन इन्फेक्शन से भी हो सकता है।
STI के होने की गुंजाइश अनप्रोटेक्टेड सेक्स से बहुत ज्यादा होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ओरल चीजें किसी भी तरह से असर नहीं करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं को Sexually Transmitted Diseases होने की आशंका होती है ज्यादा, कितनी तरह की होती हैं ये बीमारियां, जानें
अब विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन कारणों से STI का खतरा बढ़ सकता है।
1. किसिंग और ओरल एक्ट
रिसर्च मानती है कि अगर आपके जेनिटल ट्रैक में किसी तरह का बैक्टीरिया है, तो वो ओरल सेक्सुअल एक्ट से भी ट्रांसफर हो सकता है। इसी तरह से अगर आपके मुंह के आस-पास कोई दाना या फिर घाव है, तो उसके जरिए बैक्टीरिया ट्रांसफर हो सकता है। कई मामलों में इस तरह के दाने ओरल हर्पीज को दर्शाते हैं, लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।
यह विडियो भी देखें
ये बहुत ही आसानी से स्प्रेड हो सकता है। अगर इस तरह का कोई दाना या घाव मुंह के आस-पास है, तो किसिंग और ओरल सेक्सुअल एक्ट से बचना चाहिए।
2. ब्लड ट्रांसमिशन
STI किसी कट या ब्लड ट्रांसमिशन के जरिए भी हो सकता है। यहां वही लॉजिक लगता है जिसके कारण एड्स का बैक्टीरिया फैलता है। किसी चोट, कट या फिर ब्लड ट्रांसमिशन के जरिए STI का बैक्टीरिया सीधे ब्लड स्ट्रीम तक पहुंच सकता है।
3. ड्रग्स एंड अल्कोहल का इस्तेमाल
कुछ ऐसे ड्रग्स होते हैं जो ब्लड स्ट्रीम में परमानेंट परिवर्तन कर देते हैं। रिसर्च के मुताबिक अगर कोई महिला ज्यादा ड्रग्स या फिर अल्कोहल लेती है, तो उसे STI का खतरा बना रहता है। ऐसे मामलों में कई बार शरीर खुद ही एक अलग तरह का बैक्टीरिया डेवलप कर लेता है।
4. टूथब्रश या रेजर शेयर करने से
किसी निजी आइटम को शेयर करने से इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है। अगर कोई कट लगा है या फिर स्किन पर कोई चोट है तो ब्लड स्ट्रीम में बैक्टीरिया फैल सकता है। यही इशू हेपिटाइटिस बी, सी और एचआईवी जैसे इन्फेक्शन के लिए भी होता है।
इसे जरूर पढ़ें- सेक्स हार्मोन के बढ़ने या घटने से महिलाओं के शरीर में होता है कुछ ऐसा, आप भी जानें
5. स्किन इन्फेक्शन
जेनिटल वार्ट, HPV आदि से अगर फिजिकल कॉन्टैक्ट होता है, तो उसके कारण भी STI फैल सकता है। किसी को शरीर में खुजली आदि हो रही है या फिर घाव हो गए हैं, तो उसे छूने से बचना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि वो सिफलिस का तरीका हो।
इसके अलावा, कुछ मामलों में ये किसी तरह की दवा के ओवरडोज से भी हो सकता है। अगर जेनिटल एरिया में खुजली या फिर डिस्चार्ज जैसी समस्या दिख रही है, स्किन इन्फेक्शन हो रहा है, किसी तरह के मस्से आदि जेनिटल एरिया में दिख रहे हैं, तो डॉक्टर के पास जाएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।