क्या आपके वजाइनल डिस्चार्ज से मछली जैसी गंध आती है लेकिन आप इसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर रही हैं? क्या आपको पता है कि वजाइना से जुड़े कई ऐसे संकेत हैं, जो बताते हैं कि वजाइना हेल्दी है या किसी गंभीर बीमारी की शुरुआत हो चुकी है, इन संकेतों को समय रहते पहचानना जरूरी है।
महिलाओं के लिए जितना जरूरी किसी और बॉडी पार्ट की देखभाल करना है, उतना ही जरूरी वजाइनल हेल्थ और इंटिमेट हाइजीन का ध्यान रखना भी है। यह न केवल रिप्रोडक्विट हेल्थ, बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी अहम है। वजाइना में इंफेक्शन या अन्य लक्षण किसी गंभीर बीमारी की संकेत भी हो सकते हैं। यह महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में इसका खास ध्यान रखना और जरूरी हो जाता है। बहुत सी महिलाएं यह नहीं जान पाती हैं कि उनकी वजाइना हेल्दी है या उसमें कोई संक्रमण या गंभीर बीमारी की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन, कुछ खास लक्षणों को पहचान कर आप आसानी से यह पता कर सकती है और किसी बड़ी मुश्किल से बच सकती हैं। यह जानकारी, डॉक्टर अदिति बेदी दे रही हैं। वह एक कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।
यह भी पढ़ें- वजाइनल डिस्चार्ज से जुड़ी ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- क्या आपके वजाइनल डिस्चार्ज से फिश जैसी स्मैल आती है? जानें कारण
वजाइन हेल्थ से जुड़े किसी भी संकेत को नजरअंदाज न करें और इंटिमेट हाइजीन पर भी पूरा ध्यान दें।अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।