Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    मोटापे के कारण बढ़ जाते हैं ये पांच हेल्थ रिस्क, जानिए

    अगर आप ओवरवेट हैं तो आपको अन्य कई तरह की बीमारियां होने का रिस्क काफी बढ़ जाता है। जानिए इस लेख में।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2022-09-24,10:00 IST
    Next
    Article
    HEALTH RISKS DUE TO OVERWEIGHT

    मोटापा आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। गतिहीन जीवनशैली, खानपान की गलत आदतें व जरूरत से ज्यादा तनाव लेना आदि ऐसे कई कारण है, जो वजन बढ़ने के पीछे की वजह बनती हैं। आमतौर पर, लोग मोटापे का अपनी फिजिकल अपीयरेंस से जोड़कर देखते हैं और इसलिए एक परफेक्ट फिगर पाने के लिए वह मेहनत करते हैं।

    लेकिन मोटापा सिर्फ आपकी फिजिकल अपीयरेंस पर ही असर नहीं डालता है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। जब आपका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है, तो यह अन्य कई बीमारियों को भी निमंत्रण देता है। जी हां, ओवरवेट होने पर अन्य कई हेल्थ रिस्क भी बढ़ जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जो मोटापे से जुड़े हो सकते हैं-

    टाइप 2 डायबिटीज

    TYPE  DIABETES

    टाइप 2 डायबिटीज वाले अधिकतर लोगों का वजन अधिक होता है या फिर वह मोटे होते हैं। टाइप 2 डायबिटीज तब होता है जब आपका रक्त शर्करा सामान्य से अधिक होता है। समय के साथ, यह अन्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे हृदय रोग, तंत्रिका क्षति, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी और दृष्टि संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है। ऐसे में अगर आप अपने वजन को कम करने का प्रयासक करते हैं तो इससे आप टाइप 2 डायबिटीज की शुरुआत को रोक सकती हैं या फिर उसे टाल सकती हैं।

    इसे जरूर पढ़ें - महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है लाल रंग की सब्जियां और फल

    दिल से जुड़ी बीमारी

    मोटापे से ग्रस्त लोगों को हृदय रोग होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। दरअसल, समय के साथ फैटी डिपाजिट्स हृदय को ब्लड सप्लाई करने वाली धमनियों में जमा हो सकती है। जिससे मोटापे से ग्रस्त लोगों में उच्च रक्तचाप, लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एलडीएल) कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और रक्त शर्करा से अधिक होता है, ये सभी हृदय रोग होने की संभावना को बढ़ाते हैं।   

    स्ट्रोक

    STROKE

    मोटापे से ग्रस्त लोगों में स्ट्रोक की संभावना भी अधिक होती है। स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बंद हो जाती है। स्ट्रोक ब्रेन टिश्यूज को नुकसान पहुंचा सकता है। जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति की कमजोर मांसपेशियों से लेकर बोलने व सुनने में समस्या व सोचने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है।  

    इसे जरूर पढ़ें- Bhagyashree Nuskha: हाई ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए ये 1 फूड खाएं

    स्लीप एपनिया

    स्लीप एपनिया एक तरह का डिसऑर्डर है जिसमें कोई व्यक्ति सोते समय सांस लेना बंद कर सकता है। जिन लोगों का वजन अधिक होता है, उन्हें स्लीप एपनिया होने का अधिक खतरा होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके गले में अधिक चर्बी जमा हो जाती है, जिससे वायुमार्ग सिकुड़ जाता है। एक छोटा वायुमार्ग रात में खर्राटे और सांस लेने में कठिनाई का कारण बन सकता है। ऐसे में वजन कम करने से गर्दन में वसा की मात्रा को कम करने और स्लीप एपनिया के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।

    हाई ब्लड प्रेशर

    DISEASES DUE TO OVERWEIGHT

    अधिक वजन कहीं ना कहीं हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से भी जुड़ा हुआ है। दरअसल, शरीर में मौजूद अतिरिक्त फैट टिश्यूज को अधिक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। जिससे आपकी ब्लड वेसल्स को अतिरिक्त फैट टिश्यूज में अतिरिक्त ब्लड सकुलेट करना पड़ता है। जिसका सीधा अर्थ यह है कि आपके दिल को पूरे शरीर में ब्लड को पंप करने के लिए और भी अधिक मेहनत करनी होगी। जिसके कारण आपके दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

    तो अब आप भी अपना हेल्दी वजन मेंटेन करें और खुद को अन्य कई बीमारियों से बचाएं।

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi