
Delhi Car Blast: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। इस घटना के बाद से पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसी घटना को होने से रोकने के लिए सरकार द्वारा अलग- अलग सुरक्षा के तरीके साझा किए जाते हैं। साथ ही कुछ सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अब ऐसे में अगर किसी भी अन्य स्थान पर धमाका होने, किसी संदिग्ध वस्तु जैसे लावारिस बैग, डिब्बा या तारे दिखने या किसी आतंकी गतिविधि की आशंका होने पर तुरंत कार्रवाई करना बहुत महत्वपूर्ण है।
अगर आपको किसी सार्वजनिक या अन्य जगह पर विस्फोटक पदार्थ या संदिग्ध चीज दिखाई दें, तो अनदेखा करने या डरने के बजाय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर, किसी बड़ी दुर्घटना को टाला सकते हैं।
अब ऐसे में जो पहला सवाल आता है कि इसकी सूचना देने के लिए पहला कॉल किसे करें, तो इस लेख में आज हम आपको इस प्रश्न का उत्तर देने जा रहे हैं। साथ ही जानें दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों के हेल्पलाइन नंबर क्या है।

अगर आपका कोई अपना या जान पहचान का व्यक्ति दिल्ली लाल किला विस्फोट के दौरान घायल या गुम हो गया है, तो परेशान होने के बजाय दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकती हैं। नीचे देखें दिल्ली विस्फोट के बाद कौन-कौन से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-
इसे भी पढ़ें- Delhi Blast: 10/11 से पहले भी दिल्ली में हुए थे कई बड़े ब्लास्ट, जानें कब-कब हुए देश को दहला देने वाले ये हमले
दिल्ली पुलिस आपातकालीन- 112 (24 घंटे, गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच की जाएगी)
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम- 011-22910010 या 011-22910011
एलएनजेपी अस्पताल (जहां ज्यादा घायल भर्ती हैं)- 011-23233400,
आपातकालीन- 011-23239249 (व्यक्तिगत रूप से या फोन पर पूछताछ की जा सकती है)
दिल्ली फायर बिग्रेड सर्विस- 101
एम्बुलेंस- 102 या 108
एम्स ट्रॉमा सेंटर (यदि किसी को वहां ट्रांसफर किया गया है)- 011-26594405

संदिग्ध वस्तु दिखते ही सबसे पहले अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ ही आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। नीचे देखें उन नंबरों के बारे में-
नेशनल हेल्पलाइन नंबर 112 एकल आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है। यह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सिंगल इमरजेंसी नंबर है जो पूरे देश में पुलिस, फायर और एम्बुलेंस जैसी सभी आपातकालीन सेवाओं को जोड़ता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने के लिए यह सबसे बेहतरीन नंबर है। यह एक ऐसा नंबर है, जिसकी मदद से आप पुलिस से लेकर रेलवे सुरक्षा बल को भी सूचित कर सकती हैं।
यह सीधा पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर है। आप तुरंत पुलिस को घटना की जगह और संदिग्ध वस्तु के बारे में विस्तार से बता सकते हैं।
अगर आपको कोई संदिग्ध वस्तु किसी रेलवे स्टेशन, ट्रेन या रेलवे परिसर में दिखती है, तो आप 182 पर कॉल कर सकती हैं। यह रेलवे सुरक्षा बल का नंबर है। इसके अलावा यह कॉल आप रेलवे स्टेशन पर हुई अन्य दिक्कत के लिए भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Cyber Crime से बचने में मदद करता है यह नंबर, कैसे काम करता है 1930 हेल्पलाइन सिस्टम?
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।