महिलाओं को हर महीने पीरियड होते हैं। यह महिलाओं के शरीर का एक सामान्य और बेहद जरूरी च्रक्र है। कुछ लोगों को पीरियड्स एकदम टाइम पर आ जाता है, तो वहीं कुछ लोगों को थोड़ा डीले होता है। कई बार कुछ खास मौके होते हैं जैसे शादी ,परीक्षा और यात्रा। इस दौरान महिलाएं चाहती हैं, कि पीरियड्स में देरी ना हो। पीरियड्स जल्दी लाने के लिए महिलाएं घरेलू नुस्खे का सहारा लेती हैं। जैसे अजवाइन पानी, पपीता, गुड़, हल्दी दूध या गर्म पानी। पर क्या सच में ये उपाय रुके हुए या देर से आने वाले पीरियड्स को जल्दी ला सकते हैं। इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की। Dr Ritambhara Bhalla, Associate Director – Department of Obstetrics and Gynecology at Cloudnine Group of Hospitals, Chandigarh इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
एक्सपर्ट की माने तो कुछ महिलाएं पपीते का सेवन करती हैं। पपीते में एंजाइम होते हैं, जो गर्भाशय को उत्तेजित कर सकते हैं। वहीं अजवाइन का पानी गर्भाशय की मांसपेशियों को उत्तेजित कर सकते हैं। हल्दी वाला दूध रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करते हैं। गुड़ और तिल में आयरन होता है। वहीं, इनकी तासीर गर्म होती है ,जिससे पीरियड्स को रेगुलर करने में मदद मिलती है। हालांकि, इन उपायों के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि ये सभी महिलाओं पर एक जैसा असर करेंगे या नहीं। ये नुस्खे हल्के हार्मोनल इंबैलेंस में कुछ हद तक मददगार हो सकते हैं, लेकिन किसी बड़े या गंभीर कारण के चलते रुके हुए पीरियड्स को लाने के लिए मेडिकल जांच जरूरी है।
यह भी पढ़ें- Watery Discharge Before Periods: पीरियड्स से पहले क्यों लगता है वजाइना में गीलापन? इस डिस्चार्ज को कैसे करें कंट्रोल
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- वजाइनल डिस्चार्ज से जुड़ी ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।