herzindagi
thyroid problem main

World Thyroid Day 2019: घर पर ही करें थायरॉयड टेस्‍ट और पाएं लैब से भी ज्‍यादा भरोसेमंद रिजल्‍ट

वर्ल्‍ड थायरॉयड डे के मौके पर हम आपको थायरॉयड को घर पर चेक करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए लैब टेस्ट से ज्यादा भरोसेमंद हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2019-05-25, 14:42 IST

हर साल 25 मई को वर्ल्‍ड थायरॉयड डे मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सकें। आज काफी संख्‍या में लोग थायरॉयड की समस्‍या से परेशान हैं। वर्ल्‍ड थायरॉयड डे के मौके पर हम आपको थायरॉयड को घर में चेक करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं जो लैब टेस्ट से ज्यादा भरोसेमंद है। इस बारे में हमें भोपाल के आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर अबरार मुल्तानी बता रहे हैं। लेकिन सबसे पहले हम आपको थायरॉयड के बारे में बता देते हैं। 

थायरॉयड ग्लैंड के काम में गड़बड़ी आने से थायरॉयड होता है। यह बटरफ्लाई के आकार का ग्लैंड है, जो एडम्स एप्पल के ठीक नीचे होता है। यह छोटा लेकिन बहुत ही महत्‍वपूर्ण ग्‍लैंड है जो हमारे रोजमर्रा के काम में अहम भूमिका निभाता है और मेटाबॉलिक एक्टिविटी के लिए जिम्मेदार होता है। इससे खास तरह के हॉर्मोन टी-3, टी-4 और टीएसएच (थायरॉयड स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन) का स्राव होता है, जिसकी मात्रा के असंतुलन का हमारी हेल्‍थ पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। बॉडी के सभी सेल्‍स सही तरीके से काम कर सकें, इसके लिए इन हॉर्मोंस की जरूरत होती है। इसके अलावा मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया को नियंत्रित करने में भी टी-3 और टी-4 हॉर्मोन का बहुत बडा योगदान होता है। इसीलिए इनके स्राव में कमी या अधिकता का सीधा असर व्यक्ति की भूख, वजन, नींद और मनोदशा पर दिखाई देता है। मोटापा, इनफर्टिलिटी जोड़ों में दर्द, उनींदापन, डिप्रेशन, सुंदरता में कमी, बालों का झड़ना आदि इसके लक्षण हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अरे वाह! सिर्फ इस 1 उपाय से हो जाता है थायरॉयड कंट्रोल

thyroid problem women

जी हां थायरॉयड में वजन बढ़ने के साथ हार्मोन असंतुलन भी हो जाते हैं। एक स्टडी के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में थायरॉयड विकार दस गुना ज्यादा होता है। थायरॉयड की बीमारी दबे पांव आती है, इसे सीधे-सीधे पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस बीमारी को पकड़ना बेहद जरूरी हैं। नहीं तो हार्मोंन में गड़बड़ी से आपकी हेल्‍थ पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके लिए अगर आप बार-बार टेस्‍ट नहीं करा सकती हैं तो घर में ही आसानी से इसका टेस्‍ट कर सकती हैं। आइए जानें घर में इसका टेस्‍ट कैसे किया जा सकता है। 

 

थायरॉयड का टेस्‍ट 

थायरॉयड के लिए किया जाने वाला टेस्ट TSH को विश्व के कई चिकित्सक भरोसेमंद नहीं मानते और T4 तभी कुछ काम आता है जब थायरॉयड फेलियर की स्थिति हो जाती है। और देश, समय, उम्र, और लिंग आदि चीजों का भी इस पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर अबरार मुल्तानी का कहना है कि ऐसे में आप अमेरिका के फेमस डॉक्‍टर और बेस्ट सेलर किताबों के लेखक डॉक्‍टर जैकब टाईटेलबम का बताया आर्मपिट टेस्ट को आजमा सकती हैं। इस टेस्‍ट की सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह एक भरोसेमंद और बहुत ही आसान और फ्री में किया जाने वाला टेस्ट है।

यह विडियो भी देखें

 

thyroid problem thermometer

इसे जरूर पढ़ें: बाबा का ज्ञान- Thyroid से हैं परेशान तो आजमाएं ये प्राणायाम

कैसे करे टेस्‍ट

इस टेस्ट में उस व्यक्ति को जिसमें हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण हैं उसे एक थर्मामीटर लेना है और रोज़ाना कुछ दिनों तक सुबह उठते ही अपनी आर्मपिट यानि बगल का टेम्परेचर चेक करके नोट करना है। ऐसा करते समय आपको आराम से 10 मिनट लेटकर बगल में थर्मामीटर रखना है। लेकिन ध्‍यान रहें ऐसे करते समय एसी बंद होना चाहिए। अगर आपका टेम्परेचर दो बार से ज्यादा बार 97.4 °F से कम आए तो समझ लीजिए कि आपको निश्चित तौर से थायरॉयड की समस्या है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।