
अक्सर हम वजन देखकर मान लेते हैं कि हम फिट हैं, लेकिन असली खतरा छिपा होता है कमर के बढ़ते इंच में। आपकी कमर का साइज डायबिटीज, हार्ट डिजीज और मेटाबॉलिक हेल्थ का शुरुआती और सबसे सटीक संकेत है। कमर जितनी ज्यादा, खतरा उतना बड़ा।
गुड़गांव की Get Fit With Lima की वेट-लॉस और हार्मोनल हेल्थ एक्सपर्ट एवं न्यूट्रिशनिस्ट लीमा महाजन बताती हैं कि यह 10 सेकंड का टेस्ट आपकी हेल्थ की पूरी तस्वीर दिखा सकता है। आइए इस टेस्ट को करने के फायदे और तरीके के बारे में आर्टिकल के माध्यम से विस्तार में जानते हैं।
Example-
आपकी कमर 78.5 cm से कम होनी चाहिए। इससे ज्यादा होने का मतलब visceral fat ज्यादा है।

गोल्डन रूल
कमर का साइज आपकी हाइट का आधा या इससे कम होना चाहिए।
10 सेकंड का टेस्ट क्यों जरूरी है?
आपकी कमर का साइज बताता है कि शरीर में विसरल फैट (पेट के अंदर अंगों के आसपास जमा गहरा फैट) कितना है। जब ये फैट बढ़ता है, तब शरीर पर कई तरह से असर दिखाई देने लगता है।
यह भी पढ़ें- इंसुलिन हाई होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सही लाइफस्टाइल को फॉलो करके आप विसरल फैट तेजी से कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- विसरल फैट को कम करने में मदद करेंगे ये पांच टिप्स
आज ही अपनी कमर नापें। ये छोटा सा नंबर आपकी आने वाली हेल्थ का बड़ा संकेत हो सकता है। अपनी कमर का साइज कंट्रोल में रखकर आप जिंदगी को बदल सकते हैं।
हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।