क्या मधुमक्खी के डंक मारने से भी हार्ट अटैक आता है? एक्सपर्ट से जानें

हार्ट अटैक एक जानलेवा स्थिति है। अगर आपका दिल बीमार है, तो हार्ट अटैक की नौबत आ जाती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि मधुमक्खी के डंक मारने से भी हार्ट अटैक आ सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-16, 14:11 IST
image

करिश्मा कपूर के एक्स पति का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है,जानकारी के मुताबिक पोलो खेलने के दौरान एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई, जिससे गले में डंक लगने से दिल का दौरा पड़ गया। अब सवाल है कि क्या सच में मधुमक्खी का डंक लगने से दिल का दौरा पड़ सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। Dr. Prateek Chaudhary, Senior Consultant Inrterventional Cardiology, Asian Hospital, Faridabad जानकारी दे रहे हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि अक्सर लोग मधुमक्खी के डंक को मामूली समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर छोड़ देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ मामलों में यह जानलेवा साबित हो सकता है? खासतौर पर जब डंक से शरीर में गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया होती है, जिसे ऐनाफाइलेक्सिस कहा जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ , ब्लड प्रेशर का तेजी से गिरना और यहां तक की हार्ट अटैक जैसी समस्या हो सकती है।

क्या मधुमक्खी के डंक मारने से भी हार्ट अटैक आता है?

Bee sting heart attack

एक्सपर्ट प्रतीक चौधरी के मुताबिक मधुमक्खी के डंक में जो जहर होता है, वह शरीर के इम्यून सिस्टम को उत्तेजित करता है। सामान्य लोगों में यह हल्की जलन, सूजन और दर्द तक ही सीमित रहता है, लेकिन जिन लोगों को एलर्जी होती है, उनके लिए एक डंक बहुत खतरनाक हो सकता है। डंक से फैलने वाले जहर से अचानक ब्लड प्रेशर गिर सकता है और हृदय की मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने पर दिल का दौरा पड़ सकता है।

वहीं कुछ मेडिकल स्टडीज ने यह भी दर्शाया है कि मधुमक्खी के डंक के बाद कुन्स सिंड्रोम नाम की एक दुर्लभ स्थिति पैदा हो सकती है, जिसमें एलर्जीक रिएक्शन दिल की धमनियों को सिकोड़ देता है, जिससे हार्ट अटैक की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें-AC की ठंडी हवा से सिरदर्द क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव

Symptoms of bee sting allergy

खासतौर पर जिन्हें पहले से ही दिल की बीमारी है, हाई बीपी या एलर्जी की हिस्ट्री है, उन्हें मधुमक्खी के डंक से अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। अगर डंक लगने के बाद चक्कर, सांस फूलना, सीने में दर्द या कमजोरी जैसे गंभीर लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत मेडिकल इमरजेंसी सेवा लें। हर मधुमक्खी का डंक हार्ट अटैक का कारण नहीं बनता है, लेकिन कुछ संवेदनशील लोगों के लिए यह स्थिति खतरनाक हो सकती है।

यह भी पढ़ें-ये 5 संकेत बताते हैं कि पानी से भर गया है लिवर, बिना देरी भागिए डॉक्टर के पास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP