herzindagi
tests to check thyroid

Thyroid Awareness Month 2024: थायराइड से बचने के लिए साल में 1 बार जरूर करवाएं ये टेस्ट

थायराइड हार्मोन का सही लेवल में रहना शरीर के सही तरह से फंक्शन करने के लिए जरूरी है। एक्सपर्ट के मुताबिक, साल में 1 बार थायराइड से बचने के लिए कुछ टेस्ट करवाने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 14:00 IST

Thyroid Function Test: हेल्दी रहने के लिए शरीर में हार्मोनल बैलेंस बने रहना जरूरी है। हार्मोनल उतार-चढ़ाव का असर शरीर के किसी एक हिस्से पर नहीं, बल्कि आपकी पूरी सेहत पर होता है। खासकर, महिलाओं के शरीर में हार्मोनल असंतुलन होने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। थायराइड ग्लैंड हमारे शरीर की जरूरी ग्रंथियों में से एक है। इससे थायराइड हार्मोन का उत्पादन होता है।

थायराइड हार्मोन का सही लेवल में होना महिलाओं मेटाबॉलिज्म, वेट, स्लीप, पीरियड्स और भी कई जरूरी चीजों पर असर डालता है। आज के समय में अनियमित जीवनशैली और गलत खान-पान की वजह से काफी महिलाएं थायराइड से परेशान हैं। थायराइड हार्मोन का सही लेवल में रहना शरीर के सही तरह से फंक्शन करने के लिए जरूरी है। इसकी समय-समय पर जांच करवानी चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, साल में 1 बार थायराइड से बचने के लिए कुछ टेस्ट करवाने चाहिए। यह जानकारी डॉक्टर विज्ञान मिश्रा, चीफ ऑफ लैब, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक, नोएडा, दे रहे हैं।

थायराइड से बचने के लिए साल में एक बार जरूर करवाएं ये टेस्ट ( Which Test is important for Thyroid Levels)

superfoods for thyroid by expert

  • थायराइड फंक्शन से जुड़े किसी भी डिसऑर्डर का पता लगाने के लिए कुछ टेस्ट जरूरी हैं।
  • इनमें T4,T3 और TSH शामिल हैं।
  • इसके अलावा ऑटोइम्यून कंडीशन्स की जांच के लिए थायराइड एंटीबॉडीज की स्क्रीनिंग करवानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: T hyroid Problem: सुबह एक गिलास ये पानी पीने से कम होंगी थायरॉइड समेत 10 बीमारियां

  • थायराइड अल्ट्रासाउंड, थायराइड ग्लैंड के आकार में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का संकेत देता है।
  • यह कैल्सिटोनिन लेवल की सही जानकारी देता है जो एक प्रकार के कैंसर की पहचान करवाता है।
  • इसके अलावा जरूरी न्यूट्रिएंट्स जैसे आयोडीन, जिंक और सेलेनियम का सही लेवल में होना भी थायराइड हेल्थ के लिए जरूरी है।

thyroid test

  • इनमें कमी थायराइड हेल्थ पर असर डालती है।
  • कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच मेटाबॉलिज्म से जुड़ी दिक्कतों को मैनेज करने में मदद करती है।
  • अगर आप सही समय पर थायराइड लेवल की जांच करवाते रहें, तो इससे इसे मैनेज करने में मदद मिल सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सेहत के लिए वरदान है हरा धनिया, डाइट में जरूर करें शामिल

  • TSH टेस्ट थायराइड एक्टिविटी को दिखाता है। अगर यह बढ़ा हुआ है, तो आपको हाइपोथायराइड है। वहीं, इसका लेवल कम होना हाइपरथायराइड की तरफ इशारा करता है।
  • शुरुआती समय में इसकी पहचान हो जाने पर इसे आसानी से दवाईयों से मैनेज किया जा सकता है।
  • T4 और T3 हार्मोन में गड़बड़ी आपकी एनर्जी, वजन और पूरी सेहत पर असर डालती है। इनमें इंबैलेंस थायराइड इश्यू की तरफ इशारा करता है।

 

 

थायराइड से बचने के लिए आप भी इन टेस्ट को जरूर करवाएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।