Thyroid Function Test: हेल्दी रहने के लिए शरीर में हार्मोनल बैलेंस बने रहना जरूरी है। हार्मोनल उतार-चढ़ाव का असर शरीर के किसी एक हिस्से पर नहीं, बल्कि आपकी पूरी सेहत पर होता है। खासकर, महिलाओं के शरीर में हार्मोनल असंतुलन होने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। थायराइड ग्लैंड हमारे शरीर की जरूरी ग्रंथियों में से एक है। इससे थायराइड हार्मोन का उत्पादन होता है।
थायराइड हार्मोन का सही लेवल में होना महिलाओं मेटाबॉलिज्म, वेट, स्लीप, पीरियड्स और भी कई जरूरी चीजों पर असर डालता है। आज के समय में अनियमित जीवनशैली और गलत खान-पान की वजह से काफी महिलाएं थायराइड से परेशान हैं। थायराइड हार्मोन का सही लेवल में रहना शरीर के सही तरह से फंक्शन करने के लिए जरूरी है। इसकी समय-समय पर जांच करवानी चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, साल में 1 बार थायराइड से बचने के लिए कुछ टेस्ट करवाने चाहिए। यह जानकारी डॉक्टर विज्ञान मिश्रा, चीफ ऑफ लैब, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक, नोएडा, दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: T hyroid Problem: सुबह एक गिलास ये पानी पीने से कम होंगी थायरॉइड समेत 10 बीमारियां
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: सेहत के लिए वरदान है हरा धनिया, डाइट में जरूर करें शामिल
थायराइड से बचने के लिए आप भी इन टेस्ट को जरूर करवाएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।