PCOS Symptoms: PCOS में महिलाओं के शरीर में कई लक्षण नजर आने लगते हैं। वजन बढ़ना, पीरियड्स का अनियमित होना, एक्ने वगरैह कई ऐसे लक्षण हैं, जो PCOS की तरफ इशारा करते हैं। इसमें चेहरे पर अनचाहे बाल उगना भी शामिल है। इस स्थिति को हर्सुटिज्म (Hirsutism) कहा जाता है। इस स्थिति में चेहरे, हाथ, पैर, पीठ या सीने पर भी बाल आ सकते हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाओं को सबसे अधिक बाल चेहरे पर आते हैं। PCOS में हर्सुटिज्म (Hirsutism) होने के 5 मुख्य कारण हैं, जिन्हें मैनेज करने पर आपको ध्यान देना चाहिए। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स की है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।
यह भी पढ़ें- शरीर में बढ़ गया है एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल? डाइट में करें ये बदलाव
हार्मोनल बैलेंस के लिए डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करना चाहिए। इनमें केला, दालचीनी, कद्दू के बीज, ऐलोवेरा और स्पियरमिंट टी शामिल है। इन चीजों में मौजूद गुणों की वजह से इंसुलिन सेंसिटिविटी सुधरती है, इंफ्लेमेशन कम होता है और हार्मोन्स बैलेंस होते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है ये गोल्डन मिल्क, पेट की आस-पास की चर्बी होगी कम
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।