herzindagi
causes your blood pressure  suddenly get high

हाइपरटेंशन की समस्या के पीछे जिम्मेदार हो सकते हैं ये चार कारण

आज के समय में बहुत से लोग हाइपरटेंशन की समस्या से जूझ रहे हैं और इसके लिए दवाइयां भी लेते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको इसके पीछे की वजहों के बारे में भी जरूर जानना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 18:06 IST

हाई ब्लड प्रेशर जिसे हाइपरटेंशन भी कहा जाता है, सेहत के लिए बहुत अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर का मतलब है कि आपका हृदय शरीर में रक्त पंप करने के लिए अधिक मेहनत कर रहा है। यह एक खतरनाक स्थिति है। इससे धमनियों के सख्त होने, या एथेरोस्क्लेरोसिस, स्ट्रोक, किडनी की बीमारी यहां तक कि हार्ट फेलियर की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। 

एक बार हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन की शिकायत होने पर लोग दवाइयां लेना शुरू कर देते हैं। लेकिन इससे भी पहले यह जरूरी है कि आप इसके कारणों पर एक नजर डालें। अगर आपका ब्लड प्रेशर बार-बार हाई होता है, तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बता रही हैं, जिनकी वजह से व्यक्ति को बार-बार हाइपरटेंशन की शिकायत होती है-

 What BP is too high

अनहेल्दी डाइट

डाइट आपकी ओवर ऑल हेल्थ पर अपना असर डालती है। इसलिए, जब आप अनहेल्दी डाइट लेते हैं तो इससे आपको कई तरह की हेल्थ प्रोब्लम्स शुरू हो जाती हैं। यहां तक कि इससे आपको बार-बार हाई बीपी ट्रिगर हो सकता है। अगर आप अपनी डाइट में सोडियम, सैचुरेटिड फैट्स व कोलेस्ट्रॉल रिच फूड आइटम्स शामिल करते हैं तो इससे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इसलिए जहां तक संभव हो, आप प्रोसेस्ड फूड आइटम्स, फास्ट फूड और शुगरी फूड आइटम्स को ना लें। इससे आपका वजन और ब्लड प्रेशर दोनों बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: World Hypertension Day:हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

वजन अधिक होना

बहुत अधिक वजन होना वास्तव में बीमारियों की जड़ है। जब आपका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है, तो इससे हाई बीपी या फिर हाइपरटेंशन होने का रिस्क कई गुना अधिक हो जाता है। शरीर की अतिरिक्त चर्बी खासतौर से अगर वह कमर के आसपास है तो इससे इंसुलिन रेसिस्टेंस और हार्मोनल असंतुलन की समस्या पैदा हो सकती है। जिसके कारण आपको हाई बीपी की शिकायत हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

How to reduce hypertension

स्मोकिंग करना

अगर आपको स्मोकिंग करने की आदत है तो यह काफी हद तक संभव है कि आपको हाई बीपी की समस्या का सामना करना पड़े। दरअसल, तंबाकू के धुएं में ऐसे केमिकल्स होते हैं जो ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके कारण आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। स्मोकिंग के अलावा, अत्यधिक शराब के सेवन से भी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। स्मोकिंग और अल्कोहल के कारण आपको हार्ट से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

फिजिकल एक्टिविटी ना करना

हेल्दी रहने के लिए खुद को फिजिकली एक्टिव रखना बेहद जरूरी है। अगर आप कोई फिजिकल एक्टिविटी या फिर वर्कआउट नहीं करते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है। अधिक वजन हाई बीपी के खतरे को बढ़ाता है। इसलिए, हमेशा यह कोशिश करें कि आप फिजिकली एक्टिव रहें और हेल्दी वजन बनाए रखें। इससे आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है।

How reduce hypertension

इसे भी पढ़ें: हाई ब्‍लड प्रेशर का रामबाण इलाज हैं ये योग, नेचुरली कंट्रोल होता है बीपी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।