एंकल वेट एक्सरसाइज करते हुए इन छोटे-छोटे टिप्स को जरूर करें फॉलो

अक्सर लोग अपने वर्कआउट को और भी ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए एंकल पर अतिरिक्त वजन बांध लेते हैं। हालांकि, एंकल वेट एक्सरसाइज करते हुए आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

Tips to Follow while doing ankle weight exercise ()

खुद को चुस्त-तंदरुस्त रखने के लिए हम सभी वर्कआउट जरूर करते हैं। समय के साथ जब बॉडी का स्टेमिना बढ़ने लगता है तो हम अपने वर्कआउट को और भी अधिक टफ करने की कोशिश करते हैं। मसलन, अधिकतर लोग वर्कआउट करते हुए एंकल वेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से लोअर बॉडी मूवमेंट अधिक रेसिस्टेंट होती है, जिससे पैरों की मसल्स क्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग, पिंडली और ग्लूट्स अधिक मजबूत होती हैं। इसके अलावा, इससे बॉडी बैलेंस व स्टेबिलिटी भी काफी हद तक इंप्रूव होती है।

अगर आप एंकल वेट का इस्तेमाल करके वॉकिंग या जॉगिंग आदि करते हैं तो हार्ट हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है और अधिक कैलोरी बर्न होती है। अगर आप एक बिगनर नहीं है तो एंकल वेट का इस्तेमाल करना कई मायनों में फायदेमंद है। इसे कई अलग-अलग एक्सरसाइज में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, आपको इसे सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आप खुद को नुकसान ना पहुंचा लें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि एंकल वेट वर्कआउट करते हुए आपको किन टिप्स को फॉलो जरूर करना चाहिए-

वजन का रखें ध्यान

जब आप एंकल वेट वर्कआउट कर रहे हैं तो आपको वजन को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। कभी भी एकदम से बहुत अधिक वजन का इस्तेमाल ना करें। शुरुआत हमेशा हल्के वजन के साथ ही की जानी चाहिए। खासतौर से, अगर आप पहली बार एंकल वेट वर्कआउट कर रहे हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। जैसे-जैसे आपका स्टेमिना बढ़ने लगे तो आप अपने शरीर की क्षमतानुसार वजन बढ़ा सकते हैं।

जरूर करें वार्मअप

young woman working out home

जब आप एंकल वेट वर्कआउट करते हैं तो आपको पहले वार्मअप जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी मसल्स और ज्वॉइंट्स अतिरिक्त रेसिस्टेंस के लिए तैयार होते हैं। आप वार्मअप के लिए डायनामिक स्ट्रेच और मोबिलिटी एक्सरसाइज कर सकते हैं। इससे आप वर्कआउट के दौरान बेहतर मूवमेंट कर पाते हैं।

सही तरह से हों फ़िट

एंकल वेट वर्कआउट करते हुए आपको यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए कि वह आपके पैरों में सही तरह से फिट हों। एंकल वेट कभी भी बहुत अधिक टाइट या लूज नहीं होने चाहिए। अगर वे आपके पैरों में आराम से फिट होते हैं तो इससे वर्कआउट के दौरान उनके फिसलने की संभावना काफी कम हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें - पैरों को टोन करने के लिए रोजाना करें ये बॉडी वेट एक्‍सरसाइज

बेसिक एक्सरसाइज से करें शुरुआत

attractive young fit woman doing donkey kics with ankle weights working out gym

यूं तो एंकल वेट का इस्तेमाल करते हुए आप कई तरह की एक्सरसाइज कर सकते हैं, लेकिन अगर आप एक बिगनर हैं तो आपको शुरुआत हमेशा बेसिक एक्सरसाइज से करनी चाहिए। इससे आपके लिए मूवमेंट को कण्ट्रोल करना भी काफी आसान हो जाता है। कभी भी एकदम से पैरों को झटका देते हुए वर्कआउट ना करें और मूवमेंट का ख्याल रखें। इससे आप टारगेट मसल पर अधिक फोकस कर पाएंगे और चोट लगने का जोखिम भी काफी कम हो जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP