
सर्दियों का मौसम आते ही कई महिलाओं को एड़ियों के फटने की समस्या से जूझना पड़ता है। इससे न केवल आपके पैर खराब लगते हैं बल्कि यह बहुत ही पीड़ादायक स्थिति होती है। बाजार में इस समस्या को कम करने के लिए बहुत सारी दवाइयां और क्रीम्स आदि उपलब्ध हैं, मगर इनसे केवल तब तक आराम मिलता है, जब तक आप इनका इस्तेमाल कर रही होती हैं। जैसे ही आप इनका इस्तेमाल बंद करती हैं, वापस से एड़ियों के फटने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके आप फटी एड़ियों की समस्या को कम कर सकती हैं और नियमित इनके इस्तेमाल से इस समस्या से निजात भी पा सकती हैं।इस विषय में हमारी बातचीत लोकप्रिय ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से हुई। वह कहती हैं, " सर्दियों के मौसम में त्वचा से नमी छिन जाती है और इस वजह से त्वचा रूखी होने लगती है। पैरों में रूखापन कई बार बहुत अधिक चलने या फिर पानी का काम करने की वजह से भी आ जाता है। ऐसे में एड़ियां फटने लगती हैं और जख्म हो जाते हैं। इन्हें यदि डेली ही सही ट्रीटमेंट दिया जाए, तो यह तकलीफ बढ़ेगी भी नहीं और राहत भी जल्दी मिल जाएगी। "
डॉक्टर भारती तनेजा फटी एड़ियों के ट्रीटमेंट के लिए बहुत आसान घरेलू नुस्खा बता रही हैं, जो आप रोज रात में सोने से पहले अपना सकती हैं।
घी से अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइजर और कोई नहीं हो सकता है। आप इससे फटी एड़ियों के लिए मास्क तैयार कर सकी हैं। इस फुट मास्क से गारंटी के साथ 10 से 15 दिनों के अंदर ही आपके पैर पहले से बेहतर हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Cracked Heels Tratment: फटी एड़ियों से हैं परेशान? ये घरेलू नुस्खा रातोंरात करेगा कमाल
डॉक्टर भारती तनेजा बताती हैं, "वैसे तो इस फुट मास्क का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, मगर कुछ लोगों को फटी एड़ियों की समस्या के साथ-साथ फंगल इंफेक्शन भी हो जाता है। ऐसे में आपको पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए। "
इसे जरूर पढ़ें- Cracked Heels Treatment: फटी एड़ियों पर जादू की तरह काम करेंगे ये 2 नुस्खे, ऐसे करें इस्तेमाल
फटी एड़ियां आपकी सुंदरता और आत्मविश्वास दोनों को प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन समाधान आपके घर की रसोई में ही मौजूद है, इसलिए देर किस बात की ऊपर एक्सपर्ट द्वारा बताए गए नुस्खे को ट्राई करें और जल्दी ही इस समस्या से निजात पाएं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।