प्राण और आयाम जैसे दो शब्दों से मिलकर प्राणायाम बना है। इस प्राण-शक्ति का प्रवाह व्यक्ति को जीवन शक्ति प्रदान करता है। प्राणायाम करने से हमारे मन और मस्तिष्क में आने वाले बुरे विचार दूर हो जाते हैं, मन में शांति का अनुभव होता है और शरीर की कई बीमारियों का खात्मा होता है। लेकिन प्राणायाम में भी नाड़ीशोधन को प्राणायाम का राजा माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नाड़ीशोधन एक प्रभावी प्राणायाम है जो मस्तिष्क, शरीर और भावनाओं को सही रखता है। 'नाड़ी' शब्द का अर्थ है, 'शक्ति का प्रवाह' और 'शोधन' का 'शुद्ध करना'। इसलिए इसका अर्थ वह अभ्यास जिससे शरीर में मौजूद सभी नाड़ियों का शुद्धिकरण होता है। नाड़ीशोधन प्राणायाम से चिंता, तनाव या अनिंद्रा की समस्या से राहत मिलती है। नाड़ीशोधन को अनुलोम-विलोम प्राणायाम के रूप में भी जाना जाता है। इस प्राणायाम की खास बात यह है कि दाएं और बाएं नाक से श्वास-प्रश्वास को रोककर या बिना रोके किया जाता है।
कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए नाड़ीशोधन प्राणायाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी। इस एनिमेटेड वीडियो में उन्होंने विस्तार से नाड़ीशोधन प्राणायाम के फायदे और करने की विधि के बारे में बताया था। अगर आपको भी योग और प्राणायाम करना पसंद है और आप अपने शरीर को रोगमुक्त और मस्तिष्क को शांत रखना चाहती हैं तो नाड़ीशोधन प्राणयाम आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए इसे करने के तरीके और फायदों के बारे में विस्तार से जानें।
इसे जरूर पढ़ें: तनाव को दूर करके मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाते हैं यह प्रणायाम, जरूर करें अभ्यास
नाड़ीशोधन प्राणायाम अत्यंत लाभदायक है। देखिए इसकी विधि और इसके फायदे... #YogaDay2019 pic.twitter.com/OUoxkaCxng
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2019
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: बिगिनर्स के लिए वेट लॉस टिप्स, घर में ही इन 7 योग से वजन घटाएं, सुडौल आकार पाएं
जो लोग नाड़ीशोधन का अभ्यास पहली बार कर रहे हैं उनके सांस लेने और छोड़ने का समय सामान्य होना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि जितना समय हम सांस लेने में लगाते हैं, उससे दोगुना समय इसे छोड़ने में भी लगाना चाहिए। सांस धीमी, स्थिर और निरंतर होनी चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गॉर्डन या घर के शुद्ध वातावरण में ही इसका अभ्यास करें।
अगर आप भी कोरोना वायरस के दौरान खुद को फिट रखकर कफ रोगों से बचना चाहती हैं तो इसे अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं। योग से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।