herzindagi
Does Tree Pose increase height

इन लोगों को नहीं करना चाहिए वृक्षासन का अभ्यास

वृक्षासन एक ऐसा आसन है, जिसे बैलेंसिंग और पैरों की स्ट्रेंथनिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, कुछ लोगों को इसका अभ्यास करने से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-05-25, 14:37 IST

आज के समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी तरह की बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में व्यक्ति दवाओं का सहारा लेने के स्थान पर नेचुरल तरीकों से एक स्वस्थ जीवन जीना चाहता है। इसलिए, आज पूरी दुनिया में लोग योग के महत्व को समझने लगे हैं। जब आप विभिन्न योगासनों का अभ्यास करते हैं तो इससे कई बीमारियां स्वतः ही ठीक हो जाती हैं। हालांकि, किसी भी आसन का अभ्यास करते हुए आपको अपनी शारीरिक क्षमताओं और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को भी ध्यान में रखना चाहिए। उदाहरण के तौर, वृक्षासन को एक बेहद अच्छा आसन माना जाता है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए।

वृक्षासन, जिसे ट्री पोज़ के रूप में भी जाना जाता है, एक योग आसन है जिसमें एक पैर पर दूसरे पैर को मोड़कर संतुलन बनाकर खड़ा हुआ जाता है। यह आसन आपके शरीर के संतुलन में सुधार करने से लेकर पैरों को मजबूत बनाने और फोकस बढ़ाने जैसे कई फायदे देता है। यहां तक कि एक बिगनर भी इस आसन का अभ्यास कर सकता है। लेकिन फिर भी कुछ स्थितियों में इस आसन को करने से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको कुछ ऐसी ही स्थितियों के बारे में बता रहे हैं, जब वृक्षासन का अभ्यास करना अच्छा नहीं माना जाता है-

पैर में चोट लगने पर ना करें वृक्षासन

who should not do tree pose

यूं तो वृक्षासन का अभ्यास करना पैरों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह आपके पैरों को मजबूती प्रदान करता है। लेकिन अगर आपके घुटने या टखने में चोट लगी है या पैरों की इंजरी के कारण किसी तरह का ऑपरेशन हुआ है तो ऐसे में आपको वृक्षासन नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आप वृक्षासन का अभ्यास करते हैं तो इस दौरान एक पैर पर अधिक वजन डाला जाता है। जिससे आपकी चोट बद से बदतर हो सकती है। इससे ना केवल आपके पैरों का दर्द बढ़ सकता है, बल्कि इससे हीलिंग प्रोसेस में भी आवश्यकता से अधिक समय लग सकता है।

यह विडियो भी देखें

प्रेग्नेंसी में ना करें वृक्षासन

प्रेग्नेंसी में खासतौर पर दूसरी व तीसरी तिमाही में वृक्षासन का अभ्यास करने से बचने की सलाह दी जजाती है। दरअसल, इस दौरान बच्चे के वजन के कारण महिला के लिए खुद को बैलेंस करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर वह वृक्षासन का अभ्यास करती है तो इससे बैलेंस बिगड़ने और गिरने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए, इस अवस्था में आपको अधिक सुरक्षित और स्थिर आसन का अभ्यास करना चाहिए। साथ ही, किसी भी आसन का अभ्यास करने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

यह भी पढ़ें- इस 1 योगासन में छिपा है महिलाओं की अच्छी सेहत का राज

ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर ना करें वृक्षासन

high bp and tree pose

अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर या फिर लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो उसे भी वृक्षासन का अभ्यास करने से बचना चाहिए। हालांकि हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग वृक्षासन कर सकते हैं लेकिन हाथों को सिर के ऊपर उठाए बिना, क्योंकि ऐसा करने से ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है। लेकिन अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो इसे पूरी तरह से अवॉयड करें। इससे आपको चक्कर आने की शिकायत हो सकती है। अगर आप वृक्षासन का अभ्यास करना ही चाहते हैं तो योग विशेषज्ञ की देख-रेख में इसे करना चाहिए।  

यह भी पढ़ें- अपने बच्चों को रोज 10 मिनट करवाएं ये 2 योगासन, मिलेंगे कई फायदे

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।