टीवी शोज़ ‘हर एक युग में आएगा अर्जुन’ और ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई दीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ऋतिक रोशन के साथ फ़िल्म ‘सुपर 30’ में भी नजर आई। मृणाल ने हमें बताया कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन के साथ काम करने का सबसे बड़ा फायदा उन्हें जो हुआ है वो है फिट रहने का, सुबह शाम जब भी समय मिले वर्कआउट करने का।
आज मृणाल के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताएंगे कि हमसे ख़ास बातचीत के दौरान मृणाल ने ऋतिक रोशन के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें देखकर वो फिट और हेल्दी रहने के लिए इंस्पायर हुई हैं। मृणाल ने कहा कि उनकी लाइफ की विश लिस्ट में फिटनेस सबसे पहले है और एक ख़ास चीज़ और इस लिस्ट में शामिल हैं जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे, आइये जानते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Housewives को मिलेगी राहत, अब वेट लॉस के लिए नहीं जाना पड़ेगा जिम
मृणाल ने कहा कि ऋतिक रोशन को वो हमेशा से बहुत पसंद करती थीं। उनके अभिनय की तो वो फैन थी ही और अब फिटनेस को लेकर उनके जोश और dedication की भी वो तारीफें करते नहीं थकतीं। मृणाल ने बताया कि ऋतिक सुबह 5 बजे उठकर वर्कआउट करते हैं और पूरे दिन भर में वो चाहे जितना काम करें जब सुबह वर्कआउट करते हैं तो उनके चेहरे पर थोड़ी भी थकावट नज़र नहीं आती। मैं भी हमेशा फिटनेस को लेकर सजग रही हूँ मगर ऋतिक तो मेरे इंस्पिरेशन बन चुके हैं और अब मैं अपने फिटनेस पर पहले से ज्यादा ध्यान देने लगी हूँ। वो जितने पॉप्यूलर हैं उतने ही generous और kind भी हैं।
मृणाल ने कहा कि मैं बचपन से ही काफी एक्टिव रही हूं। मुझे इंडोर गेम्स से ज्यादा आउटडोर गेम्स पसंद है, खेलकूद में मेरा ज्यादा मन लगता था और अब भी लगता है। मैं टेनिस बहुत खेलती थी और अब भी मुझे इस तरह की एक्टिविटीज़ करना बहुत पसंद है। स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज़ हमेशा से मेरे साथ रही हैं और अब भी समय मिलता है तो मैं साइकिलिंग और बास्केटबाल खेलने जाती हूँ। आउटडोर गेम्स खेलने का असर आपकी बॉडी पर भी पड़ता है, आप हमेशा एक्टिव फील करते हैं और खेलने कूदने से आप फिट भी बने रहते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: अब कम time में कीजिये अपनी full body का workout, जो रखेंगी आपको fit
मृणाल ने बताया कि उनके पास एक लम्बी विश लिस्ट है। जिसमें कई ट्रेवलिंग और शॉपिंग प्लान्स हैं और सबसे ख़ास विश यह है कि वो एयरक्राफ्टिंग सीखना चाहती हैं। उन्होंने इस बारे में बता करते हुए कहा कि मैं धुलिया, महाराष्ट्र से हूँ और अपनी आँखों में बड़े सारे सपने लेकर आई हूँ। जब मेरे पास अच्छे खासे पैसे जमा हो जाएंगे तो मैं एक ख़ास इंस्टिट्यूट से जो कि धुलिया में है, वहाँ से एयरक्राफ्टिंग सीखना चाहती हूँ। ज़िन्दगी में एक बार तो ज़रूर उड़ना चाहती हूँ। मैं नहीं जानती कि ये कब होगा मगर मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूँ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।