
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से लेकर केएल राहुल और अथिया शेट्टी तक ऐसे कई क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिनकी जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती हैं। ऐसे में इन सभी जोड़ियों के अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और एक्ट्रेस और क्रिकेटर के बिच डेटिंग की खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा हो रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर कुछ यूजर्स ने इस बात का दावा किया है कि एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और श्रेयस अय्यर दोनों ही पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ यूजर ने तो यह बात भी की दोनों चुपचाप मिल रहे हैं और अपने रिश्ते को लो-प्रोफाइल पर रखे हुए हैं। लेकिन फिलहाल श्रेयस अय्यर या मृणाल ठाकुर दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की हैं, यह सिर्फ सोशल मीडिया गॉसिप का एक हिस्सा है।

इन सभी अफवाहों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उनकी मां एक्ट्रेस की हेड मसाज करती हैं और एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि - वे बातें करते हैं, हम हंसते हैं। P.S. अफवाहें फ्री PR हैं और मुझे मुफ्त की चीजें पसंद हैं! (They talk, we laugh. P.S. Rumours are free PR and I love free stuff!) सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: जब सोनागाची की लड़कियों से मिली फ़िल्म ‘लव सोनिया’ की मृणाल ठाकुर

हालांकि इस स्टोरी में एक्ट्रेस मृणाल ने किसी का नाम मेंशन नहीं किया है और ना ही श्रेयस अय्यर को लेकर कोई बात कही हैं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर और फैंस का मानना है कि ये वीडियो हाल ही में Reddit पर उड़ रही एक अफवाह का जवाब है, जिसे उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में बताया है। इसके अलावा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की तरफ से भी कोई खास खबर अभी तक नहीं आई है। बता दें, कि इससे पहले भी एक बार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और साउथ स्टार धनुष दोनों को लेकर भी कई तरह की अफवाहें उड़ाई गयी थी। बताया जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इस बात की भी कोई पुष्टि एक्ट्रेस की तरफ से नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों मृणाल ठाकुर के हाथों से फिसली थी ‘सुल्तान’? सलमान खान ने किया नेशनल टीवी पर खुलासा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।