बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 52 साल की हो चुकी हैं लेकिन, इनकी खूबसूरती और फिटनेस के लोग आज भी कायल हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न माधुरी आज भी हर आउटफिट को बड़े स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। वैसे, हाल ही में माधुरी ने हमसे अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में खुलकर बात की। माधुरी ने बताया कि वो दिन भर में क्या-क्या खाती हैं और किस तरह अपने आपको फिट रखती हैं। डांसिंग को भी माधुरी ने कई सालों से अपने वर्कआउट का हिस्सा बना रखा है। आइये जानते हैं माधुरी की हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में-
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने अमेरिका में भी नहीं छोड़ा था डांस, यही है उनके फिटनेस का राज़
माधुरी ने बताया कि मैं रोज़ाना ब्रेकफास्ट में नारियल पानी पीती हूँ, इसे कभी अवॉयड नहीं करती। पोहे मुझे बहुत पसंद हैं और यह ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी आप्शन भी है। मेरे बच्चे भी इस बड़े चाव से खाते हैं। मूंगफली के कुछ दाने, नारियल और फ्रेश धनिये का स्वाद मुझे बहुत पसंद है। अगर पोहे नहीं तो मेरे ब्रेकफास्ट में ओट्स, डोसा या उपमा ज़रूर होता है।
माधुरी ने आगे कहा कि डिनर भले ही मैं ना खाऊं पर मुझे लंच हमेशा से ही प्रॉपर चाहिए होता है। चावल और ग्रेवी की सब्ज़ी जिसके साथ ग्रीन-वेजिटेबल सलाद और छाछ, यह मेरे लिए परफेक्ट लंच है। डिनर मैं लाइट ही करती हूँ, बॉयल्ड स्प्राउट्स, सूप या फिर सिंपल चपाती और दही खाती हूँ। हालाँकि, बच्चों के लिए खाना अलग से बनता है जिसमें रोटी, सब्ज़ी और सूप भी शामिल हैं, मगर सप्ताह में एक बार वो भी मेरी तरह हेल्दी डाइट का डिनर करते हैं। मैं अपने बच्चों को भी जंक फ़ूड, फ़ास्ट फ़ूड से दूर रखती हूँ।
माधुरी ने बताया कि उन्होंने सालों से डांसिंग को अपनी एक्सरसाइज का हिस्सा बना रखा है। डांस चाहे फ्री स्टाइल बॉलीवुड हो या फिर सिर्फ सीखा तक ना हो, म्यूज़िक पर थिरकना, कूदना, मस्ती करना...सबकुछ वर्कआउट ही है। ज़ुम्बा और हिप हॉप के कई डांस फॉर्म्स को लोग एक्सरसाइज के तौर पर ही करते हैं, जो कि काफी मज़ेदार भी होता है और आपके हेल्थ के लिए फायदेमंद भी।
इसे जरूर पढे़: माधुरी दिक्षित के ग्लैमरेस साड़ी लुक्स को देख कर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’
माधुरी ने बताया कि उनकी मां को भी डांस करने का बड़ा शौक था, चूँकि वो एक छोटी से फैमिली से थी तो वो अपने इस शौक को पूरा नहीं कर सकीं तो उन्होंने पहले से सोच रखा था कि अगर उनकी बेटी हुई तो वो उसे डांस ज़रूर सिखाएंगी। लेकिन उस समय उनकी मां को नहीं पता होगा कि उनकी बेटी आज ‘माधुरी दीक्षित’बन जाएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।