Expert Verified Dr Hitesh Khurana: आजकल कमर में दर्द होना एक आम समस्या है, जिससे हर महिला परेशान है। हालांकि, कमर दर्द बढ़ती उम्र के साथ होने वाली एक आम समस्या है, लेकिन ये समस्या अब ज्यादा प्सल साइज महिलाएं में देखी जा रही है। क्योंकि कहा जाता है कि वजन के अधिक भार की वजह से महिलाओं की कमर पर अधिक भार पड़ता है और इसलिए अक्सर उनके कमर में दर्द रहने लग जाता है। इसको लेकर एक्सपर्ट डॉक्टर हितेश खुराना कहते हैं कि कमर दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- अधिक वजन की वजह से कमर में मोच आना या लचक आने से भी दर्द हो सकता है।
इसके अलावा, अधिक वजन के कारण प्लस साइज महिलाएं ठीक से काम नहीं कर पाती हैं और ज्यादा बैठे रहने की वजह से कमर में दर्द की समस्या पैदा हो जाती है। अगर आप भी कमर में दर्द की समस्या से परेशान हैं, तो आप इस लेख में बताई गई एक्सरसाइज शामिल कर सकती हैं।
आप एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं क्योंकि कहा जाता है कि ये एक्सरसाइज पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत दिलाने का काम करते हैं। साथ ही, ये एक्सरसाइज ग्लूट्स को मजबूत और एक्टिव करने में भी सहायक है। ये आपको कूल्हों को भी बेहतर बनाने का काम करेगी और आपके दर्द में भी आराम दिलाएगी। आप इसे इन आसान स्टेप्स से कर सकती हैं। (फिगर को मेंटेन करने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज)
आप सुबह लेग रेज एक्सरसाइज भी कर सकती हैं। क्योंकि इस एक्सरसाइज को करना न सिर्फ आसान है बल्कि इसे करने से आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकते हैं। क्योंकि जब आप अपने पैरों को ऊपर करेंगी तो आपके न सिर्फ पेट की चर्बी कम होगी बल्कि आपके कमर में दर्द भी कम हो जाएगा। आप इसे आसानी से घर पर कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं। (पेट की चर्बी बढ़ गई है तो 50+ महिलाएं करें ये 5 काम)
इसे ज़रूर पढ़ें- पीठ दर्द से हैं परेशान तो इन चीजों का करें सेवन, कम हो जाएगी समस्या
कमर के दर्द को कम करने में पुशअप प्लैंक एक्सरसाइज भी मददगार साबित हो सकती है और इसे करने के आपको कई तरह के लाभ भी मिल सकते हैं। बता दें कि इसे करना बहुत आसान है, लेकिन अगर आपका वजन ज्यादा है, तो इसे करने में आपको थोड़ी समस्या हो सकती है। इसके अलावा, एक्सपर्ट कहते हैं कि शुरुआत में आपको कमर दर्द या फिर शरीर में दर्द की समस्या हो सकती है, लेकिन कुछ दिनों बाद इस समस्या से आपको राहत मिल सकती है। (शरीर में दर्द को दूर करने के होम रेमेडीज)
इसे ज़रूर पढ़ें-लोअर बैक पेन से मिलेगा छुटकारा, करें ये एक्सरसाइज
नोट- अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या है, तो आप इन्हें करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही, उनके फायदे भी आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर निर्भर करते हैं।
इस तरह आप घर पर आसानी से ये एक्सरसाइज कर सकती हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।